/sootr/media/media_files/2025/07/28/upsc-rs-1-lakh-price-sc-st-cg-2025-the-sootr-2025-07-28-21-16-29.jpg)
छत्तीसगढ़ सरकार के आदिवासी विकास विभाग ने वर्ष 2025 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए 1 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। यह सहायता उन होनहार उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने कठिन परिश्रम के बलबूते पहली परीक्षा पास की है और मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... दंतेवाड़ा के 50 युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री साय ने किया प्रोत्साहित
आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025
पात्र अभ्यर्थियों को अपना आवेदन-पत्र 12 अगस्त 2025 तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-डी, भूतल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक से जमा करना होगा।
पात्रता की मुख्य शर्तें:
- अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो और अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग से संबंधित हो।
- वर्ष 2025 में UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास की हो।
- अभ्यर्थी तथा उनके पालकों की आय आयकर के दायरे में नहीं होनी चाहिए।
- केंद्र या राज्य शासन की किसी अन्य योजना के तहत निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो।
- पहले कभी इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त न की हो।
ये खबर भी पढ़ें... UPSC Recruitment 2025 : आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर भर्ती, करें आवेदन
UPSC प्रोत्साहन राशि | UPSC incentive price 2025
प्रोत्साहन राशि क्यों दे रही सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवाओं को सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए प्रेरित करने और उनकी मेहनत को सम्मान देने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यह राशि उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिन्होंने 2025 में UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास की है, ताकि वे मुख्य परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें और आर्थिक बोझ से मुक्त रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकें। यह योजना सामाजिक समानता को बढ़ावा देने और वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
UPSC prelims pass students get 1 lakh
|
UPSC पास छात्रों को मिलेंगे 1 लाख
ये खबर भी पढ़ें... UPSC EPFO Recruitment से खुलेगा सरकारी नौकरी का रास्ता, जल्द करें आवेदन
आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी www.tribal.cg.gov.in वेबसाइट से योजना की पूरी जानकारी एवं आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, UPSC प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, और अन्य संबंधित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- यह योजना न केवल आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराती है, बल्कि अभ्यर्थियों को आत्मविश्वास और उत्साह से भर देती है ताकि वे मुख्य परीक्षा की तैयारी मजबूती से कर सकें।
- सरकार की यह पहल सामाजिक समानता को बढ़ावा देने और वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को उच्च सेवाओं में प्रतिनिधित्व दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧