/sootr/media/media_files/2025/06/22/villagers-create-ruckus-in-health-camp-in-balod-2025-06-22-12-27-55.jpg)
Villagers create ruckus in health camp in balod
बालोद । CHMO को ग्रामीण से मजाक करना भारी पड़ गया। दरअसल इलाके में उल्टी-दस्त की बीमारी फैली थी। इस बीमारी से जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग इससे बीमार है। जिसमें से चार की हालत नाजुक है।
ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम, छत्तीसगढ़ में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन
CMHO ने किया मजाक
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। और इसी दौरान CMHO ने ग्रामीणों से ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे उनका गुस्सा भड़क गया। दरअसल उल्टी दस्त से जान गंवाने वाले युवक के चाचा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे थे। उन्हें ORS का पैकेट देते हुए CMHO ने कहा कि इसे शराब के साथ घोलकर नहीं पीना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जशपुर में थाने में हंगामा, पुलिसकर्मी को पालतू कुत्ते से कटवाया
हंगामें के बाद मांगी माफी
ये भी पढ़ें: Jharkhand Liquor Scam: होटल में तय किया कैसे घोटाले को दें अंजाम... डायरी से खुला राज
जैसे ही ये शब्द ग्रामीणों के कान में गूंजे, उनका माथा ठनक गया और उन्होंने CMHO के बयान पर नराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख CMHO के कैमरे के सामने माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें: DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी के बोनट पर मनाया जन्मदिन, वायरल वीडियो से मचा हंगामा