अवैध खनन कर रहे ग्रामीण मलबे में दबे, 2 की मौत एक गंभीर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल के गेवरा माइंस में ग्रामीण अवैध तरीके से कोयला खनन कर रहे थे। इसी दौरान कोयला और मिट्टी का बड़ी हिस्सा ढह गया। इस हादसे में मलबे के नीचे कई ग्रामीणों के दबे होने की सूचना है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Villagers involved in illegal mining buried under debris, 2 dead, one critical the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल के गेवरा माइंस में ग्रामीण अवैध तरीके से कोयला खनन कर रहे थे। इसी दौरान कोयला और मिट्टी का बड़ी हिस्सा ढह गया। इस हादसे में मलबे के नीचे कई ग्रामीणों के दबे होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाकर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं अब तक मलबे में से दो ग्रामीणों का शव बरामद किया गया है, जबकि एक अन्य ग्रामीण को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... माफिया राज में फंसा छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल

कोयला चोरी करने घुसे थे ग्रामीण

हरदीबाजार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मुडापार के ग्रामीण गेवरा खदान के सदभावना फेस में कोयला चोरी करने घुसे थे। कोयला खदान का ये फेस गांव से लगा हुआ है। यहीं वजह है कि ग्रामीण आसानी से खदान के अंदर घुसकर बड़े कोयले का अवैध तरीके से खनन करते है। बताया जा रहा है कि आज सुबह भी स्थानीय ग्रामीण खदान में कोयला चोरी करने घुसे थे। खदान के एक हिस्से में ग्रामीणों ने अवैध रूप से कोयला खनन करते हुए एक सुरंगनुमा स्थान बना दिया है। जिसमें घुसकर आज भी ग्रामीण कोयला निकालने का प्रयास कर रहे थे।  

ये खबर भी पढ़ें... पोलावरम परियोजना से छत्तीसगढ़ के 9 गांवों पर डूब का खतरा

भरभरा कर ढह गया उपरी हिस्सा 

कोयला खनन करने के दौरान एकाएक उपरी हिस्सा भरभरा कर ढह गया। जिसके नीचे कोयला निकालने में जुटे कई ग्रामीण दब गये। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान में घुस गये। वहीं पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन द्वारा तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो नए मामले सामने आए, सावधानी बरतने की अपील

मलबे में और के भी दबे होने की आशंका

राहत बचाव कार्य के दौरान 2 युवकों का शव पुलिस ने मलबे में से बरामद किया है। मृतकों की पहचान धन सिंह कंवर और विशाल यादव के रूप में की गई है। वहीं एक अन्य युवक साहिल धनवार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और भी ग्रामीणों के दबे होने की आशंका है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मींद है। मौके पर अभी रेस्क्यू आपरेशन जारी है। पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला में 150 संदिग्ध खाताधारकों पर जांच की तलवार, पूछताछ तेज

 

villagers | involved | illegal | mining | condition critical | अवैध खनन | मलबे में दबे लोग

 

मलबे में दबे लोग ग्रामीण अवैध खनन condition critical mining illegal involved villagers