/sootr/media/media_files/2025/07/17/vishnu-government-spent-11-crores-one-hour-yoga-the-sootr-2025-07-17-21-18-05.jpg)
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने पिछली भूपेश सरकार के समय हुए सरकारी आयोजनों के खर्च का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भूपेश सरकार ने बोरेबासी के 4 घंटे में 8 करोड़ रुपए खर्च किए थे तो साय सरकार ने योग के 1 घंटे के कार्यक्रम में 11 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर दिए।
साल 2024 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर साइंस कॉलेज में राज्य स्तरीय सरकारी कार्यक्रम हुआ। इसमें सीएम विष्णुदेव साय और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। अनुलोम विलोम और प्राणायाम करने में सरकार ने 11 करोड़ खर्च कर दिए। इतना ही नहीं इसके बाद पौने दो करोड़ का नाश्ता भी किया गया। इस पूरे आयोजन का प्रबंधन एक बार फिर एजेंसी व्यापक के नाम रहा।
13 करोड़ का सरकारी योग
21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर साइंस कॉलेज रायपुर में भव्य सरकारी आयोजन हुआ। योग के इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। योग का यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला।
इस कार्यक्रम में सीएम ने प्राणायाम,अनुलोम विलोम और कपालभाती समेत योग के कई आसन किए। यहां तक तो सब ठीक है लेकिन हम आपको हैरान करने वाली बात बता रहे हैं। योग के इस एक घंटे के कार्यक्रम की कीमत 11 करोड़ 32 लाख 5 हजार 498 रुपए थी। यानी 1 घंटे के योग पर 13 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च हो गई। इस कार्यक्रम में टीशर्ट भी सवा 2 करोड़ की बांटी गईं। इसके बाद पौने दो करोड़ का नाश्ता हुआ।
एक घंटे का योग, 13 करोड़ का खर्च- योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में टीशर्ट, योग मैट, प्रचार, और भोजन सहित भारी भरकम बजट खर्च किया गया। टीशर्ट और नाश्ते पर करोड़ों- कार्यक्रम में 2.25 करोड़ की टीशर्ट और लगभग 1.85 करोड़ रुपये का नाश्ता परोसा गया। प्रचार-प्रसार पर भी बड़ी राशि- करीब 1 करोड़ प्रचार-प्रसार, एसएमएस और ब्रांडिंग पर खर्च किए गए। फिर से ‘व्यापक’ एजेंसी को ठेका- इस बार भी आयोजन का जिम्मा उसी व्यापक इंटरप्रायजेज को मिला, जिसे पहले बोरेबासी कार्यक्रम में ठेका मिला था। 2 करोड़ का बजट, खर्च 13 करोड़- मूल बजट 2 करोड़ का था, लेकिन खर्च 13 करोड़ के पार चला गया और 10 करोड़ से ज्यादा भुगतान भी कर दिया गया। |
योग के कार्यक्रम में हुए खर्च का ब्यौरा
प्रचार-प्रसार और ब्रांडिंग - 99 लाख 76 हजार 74 रुपए
ट्रैक सूट - 14 लाख रुपए
टीशर्ट - 2 करोड़ 25 लाख रुपए
योगामैट - 5 लाख रुपए
जीएसटी - 43 लाख 56 हजार रुपए
टेंट - 5 करोड़ 1 लाख 99 हजार 725 रुपए
भोजन एवं नाश्ता - 1 करोड़ 85 लाख 2 हजार 400 रुपए
सामान्य योग अभ्यासक्रम पुस्तिका - 39 लाख 80 हजार 140 रुपए
बल्क एसएमएस - 19 लाख 91 हजार 159 रुपए
एक बार फिर व्यापक लूट
इस पूरे आयोजन में सामग्री और प्रबंधन का पूरा जिम्मा व्यापक इंटरप्रायजेज को दिया गया। इस पूरे आयोजन के लिए 2 करोड़ का बजट रखा गया था। लेकिन खर्च हो गए 13 करोड़ 32 लाख। इसमें से 10 करोड़ 46 लाख 85 हजार 496 रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है।
पिछली भूपेश सरकार ने 4 घंटे के बोरेबासी के आयोजन में 8 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसका काम भी बिना टेंडर के व्यापक इंटरप्रायजेस एजेंसी को मिला था। सरकारी आयोजनों में बेतहाशा खर्च यानी आम आदमी के पैसे की लूट का एक और उदाहरण है। यानी सरकार किसी की भी हो सरकारी आयोजनों में लूट का ठेका चहेती एजेंसी को ही मिलता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय | सीएम ने किया प्राणायाम
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧