रामलला के बाद MP की तर्ज पर छत्तीसगढ़ साय सरकार कराएगी तीर्थ दर्शन

Vishnudev Government Tirtha Darshan Scheme : छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना के बाद अब तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना में बुजुर्गों को देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

author-image
Arun Tiwari
New Update
Vishnudev Government Tirtha Darshan Scheme the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Vishnudev Government Tirtha Darshan Scheme : छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना के बाद अब मप्र की तर्ज़ पर तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना में बुजुर्गो को देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। इन योजना का मसौदा तैयार कर लाया गया है। जल्द ही ये योजना शुरू हो जाएगी। अभी सरकार सभी आयु वर्ग के लोगों को अयोध्या में रामलला के निशुल्क दर्शन करा रही है।

RSS के 100 साल पूरे... मोहन भागवत रायपुर में मनाएंगे बड़ा जश्न

इस साल मनेगा अटल निर्माण वर्ष 

छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष ‘अटल निर्माण वर्ष‘ के रूप में मनाया जाएगा। जशपुर के सराईटोली में आयोजित की गई अटल सुशासन चौपाल में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने देश के निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष ‘अटल निर्माण वर्ष‘ के रूप मनाया जाएगा।

अबूझमाड़ को घेरेगी स्पेशल फोर्स, कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा बड़ा ऑपरेशन

इस दौरान अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ उनकी ही देन है।उन्होंने कहा कि अटल जी  हमेशा अपने मूल्यों और सिद्धांतों पर अडिग रहते थे। आज पूरे प्रदेश में उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है।

रात 12 बजे धूमधाम से नहीं कर सकेंगे New Year Party, जानिए वजह

हर नगरीय निकाय में बनेगे अटल परिसर

सरकार ने एक औऱ फैसला किया है। हर नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा। बिलादपुर कि सड़क को अटल पथ और चौक को अटल चौक कहा जायेगा। मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि अटल जी का मानना था कि छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा तो इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

BJP का दिल्ली नारा-अब नहीं सहेंगे...छत्तीसगढ़ में हरा चुका कांग्रेस को

यहां के निवासियों और जनजातियों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे। उनकी प्रगति को बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के स्वप्न को पूरा कर रही है।

रामलला CG News Chhattisgarh CM Vishnudev Sai सीएम तीर्थ दर्शन योजना अयोध्या में रामलला cg news in hindi तीर्थ दर्शन योजना cg news update cg news hindi cg news today cg news live news Tirtha Darshan Scheme