Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में जल्द ही मानसून की विदाई होने वाली है। लेकिन, इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। दरअसल, मध्य बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है।
कुई जिलों में अलर्ट
इसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं 17 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। कांकेर जिले के नहरपुर में सबसे ज्यादा 30 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर के गंगालूर में 10 मिली मीटर बारिश हुई।
आ गए स्वेटर-रजाई के दिन... छत्तीसगढ़ में इस दिन से पड़ेगी ठंड
आज मौसम बड़ा बेईमान है... ठंड से पहले जमकर बरसेंगे बादल, Alert जारी
बिजली गिरने अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर 17 जिलों में बिजली गिरने के अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग , महासमुंद, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव ,कबीरधाम, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी, गरियाबंद,कांकेर, कोंडागांव , नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर,सुकमा में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है।
Weather Update : मौसम विभाग का सही निकला अनुमान, रायपुर में हुई जोरदार बारिश
Weather Update : मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, मानसून की विदाई से पहले जमकर बरसेंगे बादल