कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव जीता तो BJP ने काटा बवाल... जमकर हंगामा

कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव जीतने पर बीजेपी ने बवाल काट दिया। परिणाम जारी होने के बाद ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदान गणना स्थल पर जमकर हंगामा मचाया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
When Congress candidate won election BJP created ruckus
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुर्ग जिले के ग्राम तिरगा में पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने फर्जी और प्रलोभन देकर मतदान कराने का आरोप लगाते हुए मतगणना स्थल का घेराव कर दिया। दुर्ग जनपद में मतदान के बाद मतगणना का कार्य किया गया। इसमें तिरगा ग्राम पंचायत में कांग्रेस समर्थित सरपंच प्रत्याशी घसियाराम 30 मतों से विजय हुए।

ये खबर भी पढ़िए...आज मिलेंगे नए पंच-सरपंच, CM विष्णुदेव साय के समधी का भी होगा फैसला

मतगणना स्थल को ग्रामीणों ने घेरा

उन्होंने बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन को हराया। बीजेपी प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन ने सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर मतगणना स्थल का घेराव करने पहुंच गए। मुकेश बेलचंदन ने कहा कि उनकी एक नहीं सुनी गई और घासियाराम को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया।

मुकेश बेलचंदन ने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और रिकाउंटिंग की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले में मंगलवार को कलेक्टोरेट का घेराव करने की बात कही है। मतदान के समय दिव्यांग और बुजुर्गों को मतदान काउंटर तक ले जाने के लिए रेडक्रास और स्काउट के स्कूली बच्चों की ड्यूटी लगाई गई थी। वो बच्चे भी विरोध में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : कौन बनेगा सरपंच, फैसला आज, CM साय के समधी भी मैदान में

बच्चों ने आरोप लगाया कि जीते सरपंच प्रत्याशी ने उन्हें 5-5 हजार रुपए देने का लालच दिया था कि वो जिन बुजुर्ग और दिव्यांग को वोट डलवाने ले जा रहे हैं, उनसे उसके पक्ष में वोट डलवाएं, लेकिन बाद में उन्हें पैसे भी नहीं दिए गए।

लगभग 250 फर्जी मतदान का आरोप

सरपंच प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन का आरोप है कि रेडक्रास और स्काउट के बच्चों के जरिए जीते हुए प्रत्याशी ने 250 से अधिक फर्जी मतदान कराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और रिकाउंटिंग करवाई जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...लॉटरी दिलाएगी हितग्राहियों को मकान... साय सरकार दे रही बड़ा चांस

आज करेंगे दुर्ग कलेक्टोरेट का घेराव

बीजेपी नेता व सरपंच प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ दुर्ग कलेक्टोरेट घेराव करने पहुंच सकते हैं। खबर लिखे जाने तक गांव में लोगों की मीटिंग चल रही है।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि वो खुद कलेक्टर को लिखित में देंगे और दोबारा काउंटिंग या फिर मतदान की मांग करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

Chhattisgarh Congress CG News cg news today कांग्रेस उम्मीदवार cg news update CG Congress