विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण

सीएम विष्णुदेव साय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पहले से ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Women get 33 percent reservation Vidhan Sabha and Lok Sabha the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम विष्णुदेव साय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पहले से ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। अब विधानसभा और लोकसभा में भी 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ महिलाओं को मिलेगा। आज महिलाएं राजनीति से लेकर फाइटर प्लेन उड़ाने और रेल संचालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

200 करोड़ रुपए से बनेगा यूनिटी मॉल

साय ने साइंस कॉलेज मैदान पर 'वृहद महतारी वंदन सम्मेलन' में प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए भी एक नई पहल शुरू की। अब उनका मानदेय सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि नवा रायपुर में 200 करोड़ रुपए से 'यूनिटी मॉल' बनाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

यहां महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को बेचने के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे। सीएम ने सखी वन स्टॉप सेंटर की मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी का विमोचन किया। छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम ने उत्पीड़ित एवं संकटग्रस्त महिलाओं के लिए डिजिटल सुविधा की शुरुआत की। 

ये खबर भी पढ़िए...अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी 

महतारी वंदन योजना में 13 महीनों से प्रति माह 1,000 रुपए महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित हो रहे है। अब तक 70 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में 8,488 करोड़ रुपए अंतरित हो चुके हैं। कार्यक्रम को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी संबोधित किया। 

ये खबर भी पढ़िए...न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news video