/sootr/media/media_files/2025/02/05/nBl98K51Emh0fJoiFaU7.jpg)
Missionary Conversions Increased In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला अब तेजी से बढ़ने लगा है। धर्मांतरण करने वाले ज्यादातर लोग छोटे इलाके यानि स्लम एरिया से हैं। धर्मांतरण कराने वाले लोग ऐसे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं, जाे गरीबी और नशे की लत से परेशान हैं।
Legends 90 : कल से शुरू होगा टूर्नामेंट, धवन, रैना और हरभजन खेलेंगे
धर्मांतरण के लिए महिलाओं को कर रहे टारगेट
मिशनरी धर्मांतरण कराने के लिए स्लम एरिया की महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं। यहां गरीब व बीमार लोग निशाने पर होते हैं। स्लम एरिया की महिलाओं को पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए प्रार्थना से जोड़ते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे दूसरी महिलाओं को भी साथ ले जाते हैं। उनके साथ पिकनिक मनाते हैं। चिकन-मटन खिलाते हैं। जब भरोसा जीत लेते हैं, तब बपतिस्मा दिलाते हैं यानी धर्म बदलवाते हैं।
बच्चों के भविष्य संवारने का झांसा दे रहे...
इससे पहले बच्चों की पढ़ाई से लेकर नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं। धर्मांतरण की वजह से कई परिवार बिखर गए तो कुछ को समाज के लोगों ने अलग कर दिया है। घर की महिलाओं के प्रभाव में होने के कारण बच्चे और दूसरे सदस्य प्रभावित हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव नहीं इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
पूजा करना, प्रसाद खाना पाप
मिशनरी के प्रभाव में आने वाले परिवारों को घर पर रखी भगवान की मूर्तियों और तस्वीरों से लेकर घर की दीवार पर भगवान की तस्वीर वाली टाइल्स उखाड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पास्टर पूजा-अनुष्ठान या फिर मंदिरों से बांटे जाने वाले प्रसाद खाने वालों को शैतान बताते हैं।
IPS जीपी सिंह के डीजी बनने का रास्ता साफ, डीपीसी में लगी मुहर
FAQ
खराब सड़कों को लेकर जिसे हटाया गया था, उसे BJP सरकार ने बना दिया ENC