नाबालिग बॉयफ्रेंड ने बार-बार नंबर ब्लॉक किया... युवती ने दी जान

युवती और नाबालिग लड़के का पिछले एक साल से अफेयर था, लेकिन अब बॉयफ्रेंड उससे बात नहीं करना चाह रहा था। इसी को लेकर दोनों में विवाद होता था। बॉयफ्रेंड ने युवती को जमकर प्रताड़ित किया था।

author-image
Marut raj
New Update
young girl suicide case korba the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

young girl suicide case korba : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती ने अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड से VIDEO कॉल पर बात करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को बार-बार बेइज्जत किया। गाली-गलौज की, फिर कहा कि तुम मर जाओ, तो युवती ने जान दे दी।

ये खबर भी पढ़ें... भिलाई में 250 से ज्यादा घर ढहाए जाएंगे... 60 पर चला बुलडोजर

बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी

जानकारी के अनुसार राधिका साहू (19) कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली थी। बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। 3 अप्रैल को राधिका फंदे पर लटकी मिली थी। वह बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी। इस दौरान मां घर में थी। मां को लगा कि बेटी थकी हुई है और कमरे में आराम कर रही है, लेकिन काफी देर तक कमरे से बाहर निकली तो मां कमरे में देखने गई। इस दौरान जब मां ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर कमरा खुलवाने की कोशिश की गई, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। मां ने खिड़की से झांककर देखा तो राधिका का शव फंदे से लटक रहा था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र

एक साल से था अफेयर

राधिका साहू और नाबालिग लड़के का पिछले एक साल से अफेयर था, लेकिन बॉयफ्रेंड युवती से बात नहीं करना चाह रहा था। इसी को लेकर दोनों में विवाद होता था। 10 अप्रैल को भी दोनों के बीच VIDEO कॉल पर जमकर विवाद हुआ। बॉयफ्रेंड ने युवती को जमकर प्रताड़ित किया। इसके बाद भी राधिका अपने बॉयफ्रेंड को लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन वह उसका कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। राधिका का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, फिर एक बार दोनों के बीच बात हुई तो कहा कि तुम मर जाओ, लेकिन मेरे को कॉल मत करो तो युवती ने फांसी लगा ली।

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव जीतने के लिए बांटी प्लेटिना बाइक, बिल सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया से मिले पुलिस को सबूत

पुलिस ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से संपर्क में थे। मोबाइल फोन खंगालने पर विवाद की बात सामने आई। इसके बाद आरोपी बॉयफ्रेंड को पकड़ा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। नाबालिग बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

 

कोरबा न्यूज | कोरबा न्यूज इन हिंदी | छत्तीसगढ़ न्यूज | Korba News | korba news in hindi | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi CG News korba news in hindi Korba News छत्तीसगढ़ न्यूज कोरबा न्यूज इन हिंदी कोरबा न्यूज बॉयफ्रेंड