राजस्थान से ड्रग्स बेचने रायपुर आया युवक... रंगे हाथों पकड़ाया

रायपुर के भाठागांव में एक युवक के पास से ड्रग्स पकड़ाया है। युवक राजस्थान का रहने वाला है। वह नशीले पदार्थ को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
young man came to Raipur from Rajasthan to sell drugs caught red handed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर के भाठागांव में एक युवक के पास से ड्रग्स पकड़ाया है। युवक राजस्थान का रहने वाला है। वह नशीले पदार्थ को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने युवक की घेराबंदी करके दबोच लिया। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़िए....महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत...7 की हालत गंंभीर

जेब में ड्रग्स लेकर घूम रहा था आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी देवीदास वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के फलोदी जिला का रहने वाला है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक भाटागांव स्थित अशोक वाटिका के पास घूम रहा है। उसने अपने पास ड्रग्स रखे हुए हैं जिसे बचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। मौके पर पुलिस ने जाकर युवक को घेर लिया।

ये खबर भी पढ़िए....रायपुर में बनेगा एक और मल्टी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स,15 कराेड़ होंगे खर्च

युवक की तलाशी लेने पर 7.15 मिलीग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस युवक से पूछताछ के आधार पर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की तलाश कर रही है। फिलहाल युवक को नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए....

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर बेल्ट से पीटा, घर से भगवान की मूर्ती फेंकी

5 साल की बच्ची से रेप फिर मर्डर... PORN VIDEO दिखाकर किया दुष्कर्म

cg news in hindi Crime news The sootr crime news cg news hindi chhattisgarh crime news CG News Crime News Raipur crime news today cg crime news
Advertisment