युवाओं को मिलेगा रोजगार... विधानसभा में राज्यपाल की बड़ी घोषणा

Chhattisgarh Assembly Budget Session : राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे व्यवसाय बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Youth will get employment Governors big announcement in Assembly
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की अहम योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने 36 मिनट 9 सेकंड में अपनी बात पूरी की, 380 शब्दों के अलावा अभिभाषण हिंदी में ही उन्होंने पढ़ा।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे - राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे व्यवसाय बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखकर भी सरकार काम कर रही है।

रामेन डेका ने आगे कहा कि प्रदेश की सुंदरता ग्लोबल मैप में आई है, कांगेर वैली के गांव को बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में यूनेस्को ने चुना है। केंद्र से छत्तीसगढ़ को 2025-26 के बजट में रेल विकास के लिए 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई। इस बीच भूपेश बघेल ने टोका-टोकी करते हुए कहा कि यात्री ट्रेनें तो बंद हैं, लोग परेशान हैं। गरीबों को 10,000 रुपए भी नहीं मिले।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज

कांग्रेसी सांय-सांय जीरो में आउट हो गए- मूणत

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में 59 बिंदुओं में प्रदेश के हर वर्ग को लेकर हो रहे सरकारी काम को गिनाया। अभिभाषण में 380 से अधिक शब्द राज्यपाल ने अंग्रेजी में बोले। लाख, प्रधानमंत्री, महतारी वंदन, नक्सलवाद, म्यूजियम, छत्तीसगढ़, गुरुघासीदास इस तरह के शब्द उन्हें अंग्रेजी में लिखकर दिए गए थे।

वहीं अभिभाषण के बाद जब राज्यपाल लौटने लगे तो विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेसी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सांय-सांय जीरो में आउट हो गए।

ये खबर भी पढ़िए...

किसानों को धान समर्थन मूल्य भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपए की मंजूरी

एमिटी यूनिवर्सिटी की डीजे नाइट में फूटे सिर...बीजेपी का लगा था झंडा

Chhattisgarh Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा chhattisgarh assembly budget session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र Chhattisgarh Assembly Budget Session from today