श्योपुर में डंडा लिए गौवंश हांकते दिखे कांग्रेस विधायक, बोले- गौशालाओं को शुरू न किया तो आवारा पशुओं को कलेक्ट्रेट में घुसा दूंगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
श्योपुर में डंडा लिए गौवंश हांकते दिखे कांग्रेस विधायक, बोले- गौशालाओं को शुरू न किया तो आवारा पशुओं को कलेक्ट्रेट में घुसा दूंगा

BHOPAL. अपने अजब-गजब बयानों और प्रदर्शनों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार विधायक किसानों के साथ हाथ में डंडा लिए निराश्रित गौवंश को शहर से जंगल की ओर हांकते नजर आए। उन्होंने यह कदम जिले की बंद पड़ी गौशालाओं के विरोध में उठाया है।

आवारा गौवंश की वजह से हो रहे सड़क हादसे

विधायक का आरोप है कि निराश्रित गोवंश गांवों में फसल बर्बाद कर रहे हैं। इन्हीं आवारा गौवंश की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान विधायक जंडेल ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन जल्द ही इस और ध्यान नहीं देते हैं तो वे पहले विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे। जंडेल ने कहा कि फिर भी बात नहीं बनी तो आने वाले दिनों में आवारा और निराश्रित गाय-बैलों को कलेक्ट्रेट में घुसाकर प्रदर्शन करेंगे।

शहर के बंजारा डैम से गौवंशों हांकते हुए निकले

शनिवार दोपहर में श्योपुर के लोग एक नजारा देखकर आश्चर्य में पड़ गए। जब शहर की सड़कों पर अपने हाथों में डंडा लिए स्थानीय कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सड़कों पर बेसहारा घूम रहे आवारा गोवंश को हांकते नजर आए। विधायक जंडेल शहर के बंजारा डैम से गौवंशों को हांकते हुए निकले तो पहले पटेल चौक रामतलाई हनुमान मंदिर और शिवपुरी रोड होते पहुंचे, फिर श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर स्थित कलेक्ट्रेट दफ्तर के बाहर जा पहुंचे।

बीजेपी शासन में बंद हुई गौशालाएंः बाबू जंडेल

कलेक्ट्रेट के सामने विधायक जंडेल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के वक्त समय प्रदेश के साथ ही श्योपुर जिले में भी कई गौशालाओं का निर्माण किया गया था, लेकिन कुछ महीनों के बाद बीजेपी के सत्ता में आने पर गौशालाओं को बंद कर दिया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि गाय और धर्म के नाम पर बीजेपी राजनीति करती है, लेकिन हकीकत यह है कि जिस गौमाता के शरीर में देवताओं का निवास है, उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रखा है।

इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाऊंगाः जंडेल

आवारा गौवंश की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं वहीं ये पशु ग्रामीणों की फसल भी उजाड़ रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को किसान विरोधी और धर्म विरोधी बताते हुए गायों का हत्यारा बताया। विधायक जंडेल का आरोप है कि सरकार बंद पड़ी गौशालाओं को शुरू करने की दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठा रही है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि मैं इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाऊंगा। यदि प्रशासन बंद पड़ी गौशालाओं को जल्द शुरू नहीं कराएगा तो आने वाले दिनों में निराश्रित और आवारा गौवंश को कलेक्ट्रेट में घुसा दूंगा।

Congress MLA Jandel MLA seen driving cattle आवारा पशुओं को कलेक्ट्रेट में घुसा दूंगा गौशालाओं को शुरू करने दी चेतावनी कांग्रेस विधायक जंडेल गौवंश हांकते दिखे विधायक will drive stray animals into the collectorate warned to start cow sheds
Advertisment