चाइना के लहसुन से डरे किसान, अवैध तरीके से मध्यप्रदेश में आ रहा, जानें किसानों को क्यों कम मिल रहा अपनी उपज का रेट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चाइना के लहसुन से डरे किसान, अवैध तरीके से मध्यप्रदेश में आ रहा, जानें किसानों को क्यों कम मिल रहा अपनी उपज का रेट

MANDSAUR. मध्यप्रदेश के किसानों को एक अजीब समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश के किसानों के सामने चाइनीज लहसुन ने एक बड़ी दिक्कत खड़ी कर दी है। लहसुन पैदा करने वाले किसानों को सही भाव नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि चाइना से आने वाला लहसुन अवैध तरीके से मध्यप्रदेश में आ रहा है और कम रेट में बिकने के कारण स्थानीय किसानों को उनकी अपनी लहसुन की फसल का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

किसानों के साथ नहीं हो पा रहा न्याय

लहसुन के दाम बाजार में काफी ऊंचे चल रहे हैं, लेकिन किसानों में नाराजगी है कि 21000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर उनके साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। भले ही भाव 8 हजार रुपए प्रति क्विटंल से बढ़कर 21000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है, लेकिन ये भी लंबे समय तक नहीं रहेगा और किसानों का कहना है कि ये भी कम है।

किसानों से ज्यादा व्यापारी कमाता है

किसानों ने बताया कि पिछले 3 सालों में अब जाकर भाव बड़े हैं, लेकिन ये भी कुछ दिनों में कम हो जाएंगे। जिस भाव में लहसुन यहां बिकती है उससे कहीं ज्यादा व्यापारी कमाता है और लोगों को लगता है कि किसान भाव ज्यादा ले रहा है। थोड़े दिन बाद ये भाव भी कम हो जाएंगे। वही 3 से 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल का भाव अच्छी लहसुन का मिलेगा।

किसानों की मांग बंद होना चाहिए चाइनीज लहसुन

कुछ किसानों का कहना है कि सरकार को चाइना से आ रही लहसुन को तुरंत बंद करना चाहिए। चोरी छुपे नेपाल के रास्ते ये लहसुन भारत आ रही है। चाइना की लहसुन के साथ कोरोना संक्रमण भी फैलने की उम्मीद ज्यादा है। अमेरिका ने भी चाइना से लहसुन का काम बंद कर दिया है तो ऐसे में भारत सरकार को भी चाइनीज लहसुन को यहां आने से रोकना चाहिए। इसके कारण सबसे बड़ा नुकसान मध्यप्रदेश के किसानों को उठाना पड़ रहा है।

MP News एमपी न्यूज Garlic from China farmers of Madhya Pradesh scared garlic is coming to MP illegally farmers are getting less rate of garlic चाइना का लहसुन मध्यप्रदेश के किसान डरे अवैध तरीके से एमपी में आ रहा लहसुन किसानों को कम मिल रहा लहसुन का रेट
Advertisment