राजस्थान में मुख्यमंत्री का फैसला नहीं होने पर गहलोत ने साधा निशाना, बोले- एक्सपोज हो रही है बीजेपी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में मुख्यमंत्री का फैसला नहीं होने पर गहलोत ने साधा निशाना, बोले- एक्सपोज हो रही है बीजेपी

JAIPUR. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान और हो रही देरी को देखते हुए अब कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी में मुख्यमंत्री चयन में हो रही देरी पर दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कांग्रेस 5-6 दिन मुख्यमंत्री का फैसला नहीं करती तो पता नहीं क्या-क्या चिल्लाते कि आपस में फूट है, झगड़ा है।

कांग्रेस की हार पर गहलोत बोले...

अब आप इनको पूछो क्या हैं? आपके पास क्या है? आज 6 दिन हो गए हैं, मुख्यमत्री का फैसला नहीं हुआ। गहलोत ने कहा कि अब इनकी पोल खुलती नजर आ रही है। सात-सात दिन तक आप लोग मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाते हो और आप बात करते हो कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। चाल, चरित्र, चेहरा तो पहले एक्सपोज हो चुका है। चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, हम चाहते थे सरकार रिपीट हो। हम चाहते थे, चुनाव लोकल मुद्दों पर हो, लोकल मुद्दों पर लड़ा जाए। बीजेपी के नेता हमारे पांच साल के कार्यकाल पर बात करते, उसकी कमियां बताते, लेकिन चुनाव को धर्म के नाम पर ले गए।

एनआईए जांच का फैसला उसी रात कर दिया था

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री किसी ने भी हमारे कामकाज की चर्चा नहीं की, इसका मुझे दुख है। कन्हैयालाल मर्डर पर झूठ फैलाया गया कि केवल पांच लाख दिए गए, जबकि कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख मिले थे। बीजेपी ने पब्लिक में भर दिया है कि उसको बहुत कम पैसा मिला। इतनी बड़ी घटना हुई, यह नहीं कहा कि एनआईए जांच का फैसला उसी रात कर दिया था। गहलोत ने कहा- कन्हैयालाल मर्डर की जांच एनआईए से करवाने का फैसला उसी रात कर लिया था। अभी तक उसकी जांच पूरी नहीं की है। हमारे पास केस होता तो हो सकता है, अब तक आरोपियों को सजा हो जाती। इन्होंने कुछ नहीं किया।

नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है

बीजेपी के पास कोई इश्यू नहीं था, इन्होंने धार्मिक तनाव बढ़ाने वाले भाषण दिए। चुनाव का ध्रुवीकरण कर दिया। राष्ट्रीयता, ध्रुवीकरण, हिंदू-मुस्लिम तो फिर आप देख सकते हो क्या होता है? वही हुआ हमने कहा था, जनता माई बाप होती है, वो जो फैसला करेगी उसे विनम्रता से स्वीकार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष के चयन पर गहलोत ने कहा- यह मीटिंग में चर्चा नहीं होती है। नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है। हाईकमान अपनी सुविधा के अनुसार फैसला करेगा। जब घोषणा करनी होगी कर देंगे।

गहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार

गहलोत के इस बयान पर अब राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा सी पी जोशी ने कहा, अशोक गहलोत वो दिन भूल गए जब 2018 में सरकार बनने में 16 दिन लग गए थे। अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि आपके यहां विपक्ष के नेता पर निर्णय क्यों नहीं हो पाया। आपको अपने परिवार की चिंता करनी चाहिए। अगर अपने परिवार का चिंता करेंगे तो अच्छा होगा।

Rajasthan राजस्थान not the decision of the Chief Minister Gehlot targeted BJP Gehlot said that BJP is being exposed मुख्यमंत्री का फैसला नहीं गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना गहलोत ने कहा एक्सपोज हो रही है बीजेपी