इंदौर एयरपोर्ट पर तीन माह में 1.72 करोड़ का सोना जब्त, फिर एक यात्री से मिला दो कैप्सूल में 34 लाख का सोना, आईफोन भी ला रहे यात्री

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर एयरपोर्ट पर तीन माह में 1.72 करोड़ का सोना जब्त, फिर एक यात्री से मिला दो कैप्सूल में 34 लाख का सोना, आईफोन भी ला रहे यात्री

संजय गुप्ता, INDORE. सीमा शुल्क आयुक्तालय एआईयू (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार की जा रही कार्रवाई में एक बार फिर स्मगलिंग करके लाया गया सोना पकड़ा गया। इस बार सोने की कीमत 34 लाख रुपए है। बीते तीन माह में इंदौर एयरपोर्ट पर यूनिट ने 1.70 करोड़ का सोना पकड़ा है। यात्री अपने साथ बिना टैक्स चुकाए आईफोन, विदेशी सिगरेट तक ला रहे हैं, जो पकड़ी गई है। पिछले तीन महीनों में, इंदौर सीमा शुल्क ने डीएबीएच हवाई अड्डे, इंदौर पर 8 संदिग्धों को रोककर तीन किलो सोना पकड़ा है।

इंदौर में यूनिट ने दो कैप्सूल में पकडा गोल्ड पेस्ट

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, इंदौर सीमा शुल्क आयुक्तालय की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) शाखा ने दिनांक 6 जनवरी की उड़ान एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 256 से शारजाह से इंदौर आने वाले एक पुरुष यात्रियों की पहचान की और उन्हें रोका। यह यात्री भोपाल का निवासी था और दुबई से इंदौर की यात्रा कर रहा था और पूछताछ करने पर वह अपनी यात्रा का कोई उचित कारण नहीं बता सका। संदिग्ध यात्री की व्यक्तिगत तलाशी लेने पर, वह अपने मलाशय में दो कैप्सूल के रूप में गोल्ड पेस्ट छुपाकर ले जाता हुआ पाया गया। इसमें विदेशी मूल के सोने की कुल बरामदगी 625 ग्राम है जिसका बाजार मूल्य लगभग 34 लाख रुपए है।

सोने को जब्त कर लिया गया

किसी भी रूप में सोने की तस्करी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत प्रतिबंधित है, इसलिए सोने की उक्त मात्रा विभाग द्वारा जब्त कर ली जाती है। पिछले कुछ महीनों से, सीमा शुल्क इंदौर नियमित रूप से संदिग्ध यात्रियों से विदेशी मूल के सोने को पकड़ रहा है और जब्त कर रहा है और डीएबीएच हवाई अड्डे, इंदौर में सोने की तस्करी सिंडिकेट के तौर-तरीकों को उजागर कर रहा है।

MP News स्मगलिंग कर आईफोन ला रहे यात्री यात्री से पकड़ा 34 लाख का सोना इंदौर एयरपोर्ट से 1.72 करोड़ का सोना जब्त इंदौर एयरपोर्ट पर स्मगलिंग passengers bringing iPhone by smuggling gold worth Rs 34 lakh seized from a passenger gold worth Rs 1.72 crore seized from Indore airport Smuggling at Indore airport एमपी न्यूज
Advertisment