जोधपुर में थाने के वॉटर टैंक में मिला हेड कॉन्स्टेबल का शव, बेटे की गिरफ्तारी से थे दुखी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जोधपुर में थाने के वॉटर टैंक में मिला हेड कॉन्स्टेबल का शव, बेटे की गिरफ्तारी से थे दुखी

JODHPUR. राजस्थान के जोधपुर में एक हेड कॉन्स्टेबल का शव थाने के वॉटर टैंक में मिला है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कॉन्स्टेबल के उपप्रधान बेटे गिरफ्तार कर लिया गया था। जिस वजह से हेड कॉन्स्टेबल डिप्रेशन में चल रहा था।

कॉन्स्टेबल की मानसिक हालत ठीक नहीं थी-

यह मामला जोधपुर के फलोदी इलाके का है। हेड कॉन्स्टेबल चैनाराम बाना ओसियां उपखंड के गांव बाना का बास के रहने वाले थे। वह चाखू पुलिस थाने में तैनात थे। उनके बेटे खेमाराम बाना जो कि उपप्रधान है, उसकी दो दिन पहले विधायक दिव्या मदेरणा से बहस हो गई थी। जिस वजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बेटे की गिरफ्तारी के बाद कॉन्स्टेबल की मानसिक स्थित कुछ ठीक नहीं चल रही थी। उसके बाद शुक्रवार को कॉन्स्टेबल की डैड बॉडी थाने के टांके में मिली।

रिपोर्ट ने क्या कहा-

सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद फलोदी एडिशनल एसपी और वृताधिकारी रामकरण सिंह मलिण्डा मौके पर पहुंच गए। उसके बाद वह कॉन्स्टेबल को चाखू अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत हो गई। हालांकि, मौत का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हेड कॉन्स्टेबल एक महीने पहले ही 10 दिन की छुट्‌टी पर अपने गांव गए थे। वह 1989 में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। करीब एक साल पहले ही उपखंड के चाखू थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर लगाए गए थे।

जोधपुर में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हेड कॉन्स्टेबल का शव थाने के वॉटर टैंक में मिला जोधपुर में हेड कॉन्स्टेबल का शव बरामद head constable died in Jodhpur body of head constable found in water tank of police station Body of head constable found in Jodhpur
Advertisment