मांडू में युवक का संतुलन बिगड़ा और काकड़ा खौ की गहरी खाई में गिरा, मौत, जानिए क्या कर रहा था पर्यटक

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
मांडू में युवक का संतुलन बिगड़ा और काकड़ा खौ की गहरी खाई में गिरा, मौत, जानिए क्या कर रहा था पर्यटक

BHOPAL. पर्यटन नगरी मांडू में गंभीर हादसा हो गया। इंदौर से आए पर्यटक के लिए सेल्फी का शौक उसकी जान का दुश्मन बन गया। यहां मृतक दिनेश रेलिंग के बाहर खाई किनारे स्थित पेड़ के पास सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। इस बीच उसका पैर फिसला असंतुलित होकर वह खाई में जा गिरा, इससे दिनेश की मौत हो गई।

इंदौर से तीन दोस्त पहुंचे थे मांडू घूमने

घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है। मृतक दिनेश पिता प्रेम सिंह लोधी निवासी डॉक्टर कॉलोनी खजराना इंदौर अपने तीन अन्य साथियों शुभम पाल इदरीश और शहजाद के साथ यहां नालछा स्थित दरगाह पर दर्शन करने के साथ मांडू घूमने आया था। इस बीच सभी साथी घूमने के लिए काकड़ा खौ की खाई के किनारे पहुंचे। यहां मृतक दिनेश रेलिंग के बाहर खाई किनारे स्थित पेड़ के पास सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। इस बीच उसका पर फिसला असंतुलित होकर वह खाई में जा गिरा जिससे दिनेश की मौत हो गई।

काकड़ा खौ सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है

घटना की जानकारी लगने के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान मांडू के राजेंद्र गिरी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव गहरी खाई में फंसा हुआ है और यहां पुलिस एसडीआरएफ की टीम के बुलाने के साथ स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि काकड़ा खौ सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है। यहां अब तक कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। यहां जिस स्थान पर युवक सेल्फी ले रहा था वहां की रेलिंग टूटी हुई थी इसी कारण वह खाई के मुहाने पर पहुंचा।यहां इसके पूर्व भी कई गंभीर हादसे से हो चुके हैं।

बढ़ती घटनाओं से मांडू का पर्यटन भी हो रहा प्रभावित

मांडू के ऐतिहासिक महलों में भी पर्यटकों की मौत हो चुकी है। लगातार पर्यटकों के साथ हो रही घटनाओं के कारण मांडू का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है हम जांच कर रहे हैं फिलहाल हम एसडीआरएफ की टीम को बुला रहे हैं और स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

youth falls into ditch due to loss of balance tourist taking selfie in Mandu falls into ditch Youth dies in Mandu काकड़ा खौ की गहरी खाई युवक संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरा मांडू में सेल्फी ले रहा पर्यटक खाई में गिरा मांडू में युवक की मौत deep ditch of Kakra Khau