बर्थडे पर सेलिब्रेशन न करने के बजाय घूमने चला गया पति, तो पत्नी ने ये किया कारनामा, बहन का भेजा मैसेज देखा तब पता चला

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
बर्थडे पर सेलिब्रेशन न करने के बजाय घूमने चला गया पति, तो पत्नी ने ये किया कारनामा, बहन का भेजा मैसेज देखा तब पता चला

BHOPAL. पत्नी के जन्मदिन के मौके पर पति ने साथ में सेलिब्रेशन नहीं किया। साथ ही पति कहीं अकेले घूमने चला गया। इस बात से खफा पत्नी ने फांसी लगाकर अपने जीवन की इह लीला खत्म कर ली। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके का है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया है।

पति से विवाद के बाद लगा ली फांसी

पाठ्य पुस्तक निगम में कार्य करने वाली 37 वर्षीय सुषमा गौड़ का शुक्रवार को जन्मदिन था। भेल भोपाल में काम करने वाले उसके पति आशीष गौड़ जन्मदिन के मौके पर पत्नी को छोड़कर कहीं और घूमने चले गए। जब पति बाहर से लौट कर आया तो पत्नी से इस बात पर विवाद हुआ। पत्नी ने इस पर आपत्ति ली कि उसके जन्मदिन के मौके पर पति को घर पर ही रहना चाहिए था। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने कमरा बंद करके फांसी लगाकर जीवन को इहलीला ही समाप्त कर ली।

गैलेक्सी सिटी में निवास करता है परिवार

अवधपुरी पुलिस के अनुसार यह परिवार गैलेक्सी सिटी में निवास करता है। पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी ने अपनी 5 साल की बेटी को पिता के पास भेज दिया था। वह कमरे में अकेली थी। कुछ देर बाद उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया। शाम को जब पति ने आकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़कर देखा तो पत्नी ने फांसी लगा चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सुषमा ने पहले भेजा मैसेज

खुदकुशी से पहले सुषमा ने व्हाट्सएप पर अपनी बहन को कुछ मैसेज भी भेजा है। पुलिस अभी उसकी जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोविंदपुरा एसीपी को इस मामले की जांच सौंपी है।

MP News एमपी न्यूज Wife's birthday in Bhopal husband did not celebrate her birthday husband did not celebrate wife did this act in anger भोपाल में पत्नी का बर्थडे पति ने नहीं मनाया बर्थडे पति ने नहीं किया सेलिब्रेशन पत्नी ने गुस्से में किया कारनामा
Advertisment