कमलनाथ का बीजेपी में जाने की अटकलों पर चौंकाने वाला बयान, बोले- सब स्वतंत्र हैं, कोई किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
कमलनाथ का बीजेपी में जाने की अटकलों पर चौंकाने वाला बयान, बोले- सब स्वतंत्र हैं, कोई किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है

BHOPAL. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ 4 दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि कोई कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। ये सवाल इसलिए भी मायने रखता है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सियासी गलियारों में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

बीजेपी में शामिल होने की है चर्चा

सियासत में कब कौन पाला बदल ले, ये तय नहीं होता है। कमलनाथ ने पार्टी छोड़कर जाने की अटकलों पर चौंकाने वाला बयान दिया है। कमलनाथ के इस बयान से सब हैरान हैं उन्होंने राजनेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सब स्वतंत्र हैं, पार्टी से कोई बंधा हुआ नहीं है। बता दें कि लंबे समय से कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के एक बयान के बाद कमलनाथ के पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। अब कमलनाथ के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

कमलनाथ या नकुलनाथ कौन लड़ेगा चुनाव?

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ये सब अफवाहें चलती रहती हैं। पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया कि प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि दिग्गजों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारेंगे, तो आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ? इस पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये पार्टी तय करेगी अभी तय नहीं है। सबसे चर्चाएं हो रही हैं, जो जीतता है उसे पार्टी उतारेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, निर्णय पार्टी लेगी

कमलनाथ ने कहा कि सभी स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं। कमलनाथ ने कहा कि बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं? यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि उम्मीदवारों पर सभी निर्णय पार्टी ही लेगी। उम्मीदवारों का फैसला जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा। कमलनाथ ने नौ बार लोकसभा में छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया है।

MP News एमपी न्यूज former CM Kamal Nath पूर्व सीएम कमलनाथ speculations about joining BJP Kamal Nath's shocking statement Kamal Nath said anyone can join any party बीजेपी में जाने की अटकलें कमलनाथ का चौंकाने वाला बयान कमलनाथ बोले कोई किसी भी पार्टी में जा सकता है