/sootr/media/post_banners/9a4c9e5c7ac5abdba15b82ebf25c173373d10c5fd5865152ee6c98385633c203.jpg)
SHEOPUR. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दीदार करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे पर्यटकों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। कूनो प्रबंधन ने आज रविवार को दो चीते अग्नि और वायु को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज किया है। जिन्हें अहेरा गेट से कूनो घूमने के लिए जाने वाले पर्यटक देख सकते हैं।
परोंद इलाके के जंगल में रिलीज किया
कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने आज रविवार को अग्नि और वायु नाम के दो चीतों को बड़े-बड़े बाड़े से परोंद इलाके के जंगल में रिलीज किया है। अब यह खुले जंगल में तेज रफ्तार में भाग सकेंगे और अपने पसंदीदा जानवर का शिकार कर अपना पेट भर सकेंगे। इसके अलावा पर्यटकों को भी इनका दीदार हो सकेगा।
कूनो नेशनल पार्क में 9 चीतों की मौत हो चुकी है
कूनो नेशनल पार्क के अंदर एक के बाद एक तीन शावकों सहित कुल 9 चीतों की मौत हो गई थी। वन्य जीव एक्सपर्ट की सलाह के बाद इन्हें खुले जंगल से पकड़ कर क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। बाद में इन्हें बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया था। अब उन्हें खुले जंगल में रिलीज किया गया है। अब क्रमबद्ध तरीके से अन्य चीतों को भी रिलीज किया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us