ASI सर्वे का 77वां दिन : धार भोजशाला में हाईकोर्ट की इंदौर बैंच के निर्देश पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया की टीम 22 मार्च से वैज्ञानिक सर्वे कर रही है। 77वें दिन आज भोजशाला में सर्वे करने के लिए 12 अधिकारी और 36 मजदूर सुबह 8 बजे भोजशाला पंहुच गए थे। भोजशाला परिसर के उत्तर-पश्चिम दिशा से मिट्टी हटाने पर 11 छोटे-बड़े अवशेष मिले हैं।
6 बड़ी 5 छोटी सनातन धर्म की आकृतियां मिली
बता दें कि भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक और हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने दावा किया कि भोजशाला के उत्तर-पश्चिम दिशा से 11 छोटे बड़े अवशेष मिले हैं। जिनमें 6 बड़े व 5 छोटे अवशेषों पर सनातन धर्म की आकृतियां व कलाकृतियां बनी है, ये सभी अवशेष स्तंभ ओर खम्भों के हैं, जिन्हें ASI की टीम ने संरक्षण में लिया है, साथ ही गर्भगृह में फोटोग्राफी ओर वीडियोग्राफी भी हुई है, आज दिनभर उत्तर व पश्चिम दिशा से मिट्टी भी हटाई गई है।
लेबलिंग के नाम पर खुदाई जारी है : अब्दुल समद
मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि उत्तर क्षेत्र में लेबलिंग के नाम पर खुदाई अब भी जारी है। आज उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कोने से मिट्टी हटाई गई है। मॉन्युमेंट के अंदर व दक्षिण क्षेत्र में क्लीनिंग ब्रशिंग का भी आज काम जारी रहा, पहले जो दीवार निकली थी उनकी आज ड्राइंग भी बनाई गई है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें