8 साल की बच्ची को मिली MP पुलिस की नौकरी, SP ने सौंपा जॉइनिंग लेटर, जानें क्या मिलेगा काम और सैलरी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 8 साल की बच्ची को पुलिस विभाग में नौकरी मिल गई है। जानिए इस दिलचस्प मामले के बारे में और बच्ची को क्या मिलेगा काम और सैलरी...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
8-year-old-girl-ujjain-gets-mp-police-job-joining
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उज्जैन न्यूज: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 8 साल की बच्ची को पुलिस विभाग में नौकरी मिल जाए? ऐसा सुनने में अजीब जरूर लगे, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां के एसपी प्रदीप शर्मा ने एक छोटी सी बच्ची इच्छा रघुवंशी को बाल आरक्षक (Child Police) पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा। यह नियुक्ति बच्ची के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर आई है, हालांकि उसे एमपी पुलिस की वर्दी पहनने के लिए 10 साल और इंतजार करना पड़ेगा। आइए, जानते हैं इस दिलचस्प मामले के बारे में विस्तार से...

8 साल की बच्ची को मिली पुलिस की नौकरी

यह मामला सोमवार (1 अगस्त) को शुरू हुआ, जब एक 8 साल की बच्ची अपनी मां के साथ उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंची। हाथ में कॉपी-पेंसिल की बजाय उसके पास नौकरी का आवेदन था। बच्ची का नाम इच्छा रघुवंशी है। वह अपनी मां के साथ अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) के लिए आवेदन देने आई थी। बता दे कि अनुकंपा नियुक्ति का मतलब होता है, सेवा के दौरान मृत्यु की वजह से सरकारी कर्मचारी के परिवार के किसी सदस्य को आर्थिक सहायता के तौर पर नौकरी देना। इच्छा के पिता देवेंद्र सिंह रघुवंशी महाकाल थाने में प्रधान आरक्षक थे और 17 मई को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई थी।

ये खबर भी पढ़िए...100 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला एमपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, ऐसे करता था ठगी, ED भी कर रही जांच

परिवार की उम्मीद की किरण बनी इच्छा

इच्छा के पिता की अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। उनका परिवार तीन सदस्यों का था। घर का मुख्य कमाने वाले सदस्य देवेंद्र सिंह ही थे। उनकी अचानक मौत ने मां-बेटी को न केवल मानसिक रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी असहनीय संकट में डाल दिया। हालांकि, इस कठिन घड़ी में भी इच्छा की मां ने हार नहीं मानी। तीन महीने बाद 2 सितंबर को वह अपनी बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और यहां पर आवेदन दिया।

8 साल की बच्ची बनी पुलिस की खबर को एक नजर में समझें...

  • 8 साल की इच्छा रघुवंशी को मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस की नौकरी मिली।

  • इच्छा के पिता देवेंद्र सिंह रघुवंशी की मृत्यु के बाद, वह अपनी मां के साथ अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन करने पहुंची।

  • महज 25 मिनट में पुलिस अधीक्षक ने उसे बाल आरक्षक पद पर नियुक्त कर दिया।

  • इच्छा को 15 हजार 113 रुपए मासिक वेतन मिलेगा और 10वीं कक्षा पास करने के बाद स्थायी आरक्षक बन सकेगी।

  • पिता की पेंशन उसकी मां को मिलती रहेगी और इच्छा के 18 साल होने पर उसकी स्थायी नौकरी शुरू होगी।

ये खबर भी पढ़िए...तेरी चढ़ती जवानी गाने ने बढ़ा दिया एमपी पुलिस का पारा, एक वायरल रील से हिला प्रशासन!

25 मिनट में मिला बच्ची को नियुक्ति पत्र

यह मामला एक आम सरकारी कार्यवाही से बहुत अलग था। जहां आमतौर पर सरकारी आवेदन पत्र फाइलों में फंसे रहते हैं, वहीं इस मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इतनी जल्दी कार्रवाई की कि महज 25 मिनट में ही बच्ची को नियुक्ति पत्र सौंप दिया। उन्होंने न केवल आवेदन को शीघ्रता से देखा, बल्कि संवेदनशीलता के साथ उसे स्वीकार किया। साथ ही, तत्काल आदेश जारी कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: अजब-गजब है एमपी पुलिस, सालों पहले मर चुके लोगों पर FIR दर्ज, शिकायत सुन ASP भी हैरान

जानें इच्छा का नौकरी में क्या होगा काम

इच्छा अभी 8 साल की है, और चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। हालांकि, उसकी नियुक्ति का फैसला कर लिया गया है। पुलिस विभाग के नियमों के मुताबिक, जब इच्छा 10वीं कक्षा पास करेगी, तब वह स्थायी आरक्षक (Permanent Constable) बन पाएगी। फिलहाल, वह बाल आरक्षक (Child Police) के रूप में काम करेंगी और उन्हें प्रति माह 15 हजार 113 रुपए की सैलरी (Salary) मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें महीने में एक बार थाने में आकर साइन करना होगा। साथ ही, उनकी पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

प्रदीप शर्मा उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा उज्जैन पुलिस मध्यप्रदेश MP News उज्जैन न्यूज एमपी पुलिस