ASI सर्वे का 90वां दिन : भोजशाला सर्वे के तीन महीने पूरे, अब तक मिले 1800 छोटे और बड़े अवशेष

धार भोजशाला में आज बुधवार, 19 जून को 90वें दिन सर्वे कार्य किया गया। उत्तरी भाग की खुदाई में 3 अवशेष मिले हैं। ये स्तंभ और दीवार के टुकड़े हैं। सफाई नहीं होने से आकृति स्पष्ट नहीं है। अब तक 1800 छोटे व बड़े अवशेष मिल चुके हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Bhojshala
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ASI सर्वे का 90वां दिन : ऐतिहासिक भोजशाला ( bhojasala ) में बुधवार 19 जून को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई ) की टीम ने 90वें दिन लगातार सर्वे किया। उत्तरी भाग की खुदाई में 3 अवशेष मिले हैं। ये स्तंभ और दीवार के टुकड़े हैं। सफाई नहीं होने से आकृति स्पष्ट नहीं है। अब तक 1800 छोटे व बड़े अवशेष मिल चुके हैं। इसमें 30 मूर्तियों के अवशेष हैं। गौरतलब है कि 9 जून को मां वाग्देवी की खंडित मूर्ति मिली थी। सर्वाधिक 79 अवशेष इसी दिन मिले थे। 27 जून को सर्वे का अंतिम दिन है।

विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट तैयारी की जा रही है

22 मार्च से भोजशाला में सर्वे शुरू किया गया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि चार जुलाई के पूर्व एएसआई को अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में प्रस्तुत करनी है, इसलिए दस्तावेजीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है। कुछ विशेषज्ञों ने तो अपनी रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत भी कर दी है। अन्य विधाओं के विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट तैयारी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

सोम डिस्टलरी पर जड़े ताले , बच्चों से मजदूरी कराने पर सरकार ने नापा

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

सर्वे में अंतिम दौर में भी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जा रही है। खासकर उन स्थानों पर जहां पर अंतिम दौर में खुदाई की गई है। बुधवार को सर्वे के तहत उत्तरी भाग में खुदाई की गई, जहां पर बरसों पहले 153 अवशेष रखे हुए थे। इन्हें यहां से शिफ्ट कर दिया गया था। इस स्थान पर खोदाई कार्य पांचवें दिन किया गया। अब तक यहां पर 13 अवशेष मिल चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

800 साल पहले बख्तियार खिलजी ने जलाया नालंदा कैंपस, अब पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

90 दिनों का सर्वे पूरा

भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा एवं याचिकाकर्ता आशीष गोयल का कहना है कि उत्तरी भाग में खुदाई के दौरान तीन अवशेष मिले हैं। 90 दिनों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। अंदर के भाग में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई है। खासकर नंबरिंग और अन्य कार्य किया जा रहे हैं। अवशेषों की अब रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

24 घंटो में 14 लोगों की मौत, जगह-जगह पड़े मिले शव

सर्वे कार्य को 3 महीने पूरे

एएसआई की टीम को भोजशाला में सर्वे करते हुए तीन माह पूरे हो गए हैं। पिछले तीन माह से यहां पर लगातार टीम के सदस्य बगैर रुके काम कर रहे हैं। तेज तीखी धूप हो या बारिश का पानी टीम के सदस्यों ने सर्वे का कार्य प्रभावित नहीं होने दिया। जुलाई के प्रथम सप्ताह में सर्वे की मुख्य रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना हैं, ऐसे में दस्तावेजीकरण का काम तेज गति से टीम कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

शराब व्यवस्था बदली , चना भी फ्री, जानिए सरकार ने और क्या फैसले लिए

 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोजशाला ASI सर्वे का 90वां दिन bhojasala