ASI सर्वे का 95वां दिन : केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम ने धार भोजशाला और कमाल मौलाना परिसर में सर्वेक्षण का कार्य किया। आज यानी सोमवार, 24 जून को सर्वे का 95वां दिन था। अब मजदूर मिट्टी हटाने और खुदाई का काम बहुत तेज गति से कर रहे हैं। इसके चलते लगातार अवशेष निकलने का क्रम जारी है। आज भगवान चतुर्भुज की मूर्ति के साथ अन्य अवशेष भी मिले हैं।
दरगाह के पश्चिम की ओर से मिले 4 अवशेष
सोमवार को 95वें दिन के सर्वे के बाद हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया आज भोजशाला के बाहर उत्तर पूर्वी कोने और कमाल मौलाना दरगाह के पश्चिम में खुदाई के दौरान 4 अवशेष मिले हैं। जिनमें 1 भगवान चतुर्भुज नारायण की मूर्ति, 3 भोजशाला की दीवार और खंभों के अवशेष मिले हैं। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने सभी अवशेषों को अपने संरक्षण में ले लिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
ASI सर्वे का 94वां दिन : भोजशाला में छोटे-बड़े 11 अवशेष मिले
मुस्लिम पक्षकार ने कहा आज कुछ नहीं मिला
सोमवार 95वें दिन ASI की टीम के सदस्यों ने गर्भगृह में मिले पुराने अवशेषों की फोटोग्राफी का काम भी किया। वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा कि आज कुछ भी पार्ट्स या हिस्सा नहीं मिला। अब्दुल समद ने आरोप भी लगाया कि हिन्दू पक्ष द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। मीडिया में हिंदू पक्ष के द्वारा कहा जा रहा कि यहां ये मिला वहां वो मिला, जबकि कुछ नहीं मिल रहा है। कहीं कुछ नहीं मिला है।
अब्दुल समद ने ये भी कहा
अब्दुल समद ने कहा कि हम शुरू से ही इस बात का खंडन करते आ रहे हैं आज भी कर रहे हैं। ये मटेरियल ASI की ओर से यह डंप किया गया है। हमारी शुरू से ही मांग है कि जो चीजें बाद में लाई गई है उसे सर्वे में शामिल नहीं किया जाए। उत्तर-पूर्व के कोने में जो ओटले को कल पूरी तरह रिमूव किया गया है वहीं पर खुदाई में कुछ इंसानी हड्डियां मिली थी। जिन्हें पूरे रीति-रिवाज के साथ दफन किया गया।