ASI सर्वे का 96वां दिन : केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम ने धार भोजशाला परिसर में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। आज मंगलवार, 25 जून को सर्वे का 96वां था। मंगलवार को ASI की टीम सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे हुआ। हिंदू समाज के लोगों ने पूजा और सुंदरकांड का पाठ किया। मिट्टी हटाने के दौरान एक पिलर का बेस सहित तीन अन्य अवशेष आज मिले हैं।
उत्तरी भाग चार अवशेष मिले
भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने मंगलवार को 96वें दिन का सर्वे उत्तरी भाग में किया। इस दौरान 4 पुरावशेष मिले हैं। इनमें एक खंभे का गोल पत्थर है, जबकि 3 सामान्य पत्थर हैं। इन पर सनातनी आकृतियां बनी हैं, उनकी सफाई बाद पता चलेगा कि ये आकृतियां किसकी है। सर्वे के साथ-साथ सभी विशेषज्ञ और अधिकारी अपने-अपने स्तर पर रिपोर्ट बना रहे हैं इसका काम भी अंतिम दौर में चल रहा है। रिपोर्ट तैयार करने टीम को 27 जून के बाद भी भोजशाला आना पड़ेगा। ऐसे में यह कार्य 30 जून तक चल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
ASI सर्वे का 95वां दिन : भोजशाला में मूर्ति और खंभों के अवशेष मिले
सुंदर कांड पाठ किया गया
भोज उत्सव समिति यहां हर मंगलवार को सत्याग्रह करती है। मंगलवार को भी पूजा और अर्चना के लिए बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग पहुंचे। गर्भगृह में मां वाग्देवी सहित भगवान हनुमान का तेल चित्र रखकर पूजन किया। इस दौरान सरस्वती वंदना सहित सुंदरकांड कर आरती की और प्रसाद वितरण भी किया गया। पूजा के दौरान भी सर्वे नहीं रोका और टीम के सदस्य बाहरी क्षेत्र में अपना काम करते रहे। इधर मंगलवार होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया था।
मुस्लिम पक्षकार ने बताया 1 आकृति बना पत्थर मिला
सर्वे के बाद हिंदू समाज के गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला के बाहरी उत्तर पूर्वी कोने, कमाल मौलाना दरगाह के पश्चिम से उत्खनन के दौरान 4 अवशेष प्राप्त हुए जिनमें 1 भोजशाला के पिलर का गोल बेस है जिस पर सनातनी आकृतियां बनी है।
मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया आज दक्षिण और पश्चिम में जो ट्रेंच कम्प्लीट हो चुकी उनकी फोटो और वीडियो ग्राफी की गई। उत्तर में जो खुदाई कल 4 फीट तक थी। आज उसमें 1 आकृति बना पत्थर और 2-3 मोल्डिंग के टुकड़े मिले हैं।