संजय गुप्ता @ INDORE. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) मेंस 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा। पीएससी ( PSC ) के सामने समस्या यह आ गई है कि कई शिक्षकों की चुनाव ( election ) में ड्यूटी लग गई है और उतने विशेषज्ञ शिक्षक उन्हें नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते वैल्यूशन के काम की रफ्तार धीमी हो गई है।
कितना करना होगा इंतजार ?
जानकारी के अनुसार पीएससी ने वैल्यूशन का काम मार्च अंत में ही पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन 16 मार्च को लगी आचार संहिता के बाद आए चुनाव कार्यक्रम में मप्र में पहले चार चरणों में ही चुनाव आ गए। इसके चलते शिक्षकों की ड्यूटी लगना शुरू हो गई। इसके चलते करीब 15 दिन की देरी वैल्यूशन में हो चुकी है और अभी भी यह काम जारी है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह काम समाप्ति पर है लेकिन निश्चित तौर पर यह कोई बताने को तैयार नहीं है कि अभी इसमें कितना समय और लग जाएगा। आयोग शिक्षकों की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। ऐसे में अब आयोग की कोशिश यह है कि किसी भी तरह करके अप्रैल अंत में यह रिजल्ट जारी कर दिया जाए। वैल्यूशन होने के बाद करीब सात दिन और रिजल्ट को तैयार करने में समय लगेगा। मेंस का आयोजन 8 से 13 जनवरी तक हुआ था।
ये खबर भी पढ़िए...आज बालाघाट में पीएम नरेंद्र मोदी भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आचार संहिता के कारण रिजल्ट नहीं रुकेगा
हालांकि यह तय है कि मेंस के रिजल्ट पर आचार संहिता का असर नहीं होगा और आयोग रिजल्ट जारी करेगा। क्योंकि हाल ही में कराधान सहायक का भी रिजल्ट जारी हुआ है। इसलिए आयोग भी जल्द रिजल्ट बनने का इंतजार कर रहा है, ताकि जारी करने के बाद इंटरव्यू शेड्यूल पर जा सके।
एडीपीओ रिजल्ट में अभी शासन से होगी बात
उधर एडीपीओ ( सहायक जिला लोक अभियोजक ) परीक्षा के इंटरव्यू हो चुके हैं। अब रिजल्ट का इंतजार है। लेकिन बताया जा रहा है कि क्योंकि यह अंतिम भर्ती रिजल्ट है, इसलिए इसमें जरूर आयोग एक बार शासन स्तर पर मार्गदर्शन लेगा, इसके बाद भी इसे जारी किया जाएगा। हालांकि चुनाव आयोग की नियममावली में साफ है कि संवैधानिक संस्थाओं यूपीएससी, पीएससी को आयोग से मंजूरी की जरूरत नहीं है और उनकी प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं है। लेकिन इसमें पीएससी चर्चा के बाद ही रिजल्ट जारी करने की बात कह रहा है। इसका रिजल्ट लगभग तैयार है। शासन से मंजूरी आई तो यह किसी भी दिन जारी हो जाएगा।