भोपाल दफ्तर में लगे ताले पर पहली पर बोली AAP, जानें क्या कुछ कहा

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर ताला लगने की घटना से राजनीतिक हलचल मची है। अब पार्टी की ओर से बयान जारी किया गया है।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
aap
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदेश कार्यालय हाल ही में विवादों में घिर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मकान मालिक ने तीन महीने से बकाया किराया नहीं चुकाए जाने के कारण पार्टी के ऑफिस पर ताला लगा दिया। अब एमपी आप के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टी के पास अभी फंड की कमी है। वे आगे कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय फंड से कामकाज चला रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे समय पर किराया चुका सकें।

मकान मालिक का आरोप और घटनाएं

दरअसल, मकान मालिक विवेक मंगलानी ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी का कार्यालय पिछले छह महीने से उनके मकान पर था, लेकिन तीन महीने का किराया और बिजली का बिल बकाया था। उनका आरोप है कि जब उन्होंने बार-बार किराया मांगा, तो उन्हें धमकियां दी गईं और ऑफिस खाली करने के लिए कहा गया।

ये भी खबर पढ़ें... आम आदमी पार्टी ने लॉन्च की वेबसाइट, रामराज्य नाम से किया लॉन्च,जानें क्या है खासियत

कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर सवाल

विवेक मंगलानी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता ऑफिस में शराब की बोतलें रखते थे। उनका कहना था कि यह स्थिति अस्वीकार्य थी और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद उन्होंने पार्टी के ऑफिस को ताला लगाकर इस विवाद को हल किया।

ये भी खबर पढ़ें...  हरियाणा में कांग्रेस से नहीं बनी गठबंधन पर बात, आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची

बीजेपी का तंज और चुनावी सियासत

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, "आप के एमपी दफ्तर पर ताला, अगला नंबर कांग्रेस का।" बीजेपी की यह टिप्पणी दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों से जुड़ी हुई प्रतीत होती है, जिसमें आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आम आदमी पार्टी MP News मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज नरेंद्र सलूजा आप एमपी न्यूज मध्य प्रदेश समाचार भोपाल