/sootr/media/media_files/2025/03/02/JrC9OiPb6c1wQVMTIaLx.jpg)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदेश कार्यालय हाल ही में विवादों में घिर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मकान मालिक ने तीन महीने से बकाया किराया नहीं चुकाए जाने के कारण पार्टी के ऑफिस पर ताला लगा दिया। अब एमपी आप के संयुक्त सचिव रमाकांत पटेल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टी के पास अभी फंड की कमी है। वे आगे कहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय फंड से कामकाज चला रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे समय पर किराया चुका सकें।
मकान मालिक का आरोप और घटनाएं
दरअसल, मकान मालिक विवेक मंगलानी ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी का कार्यालय पिछले छह महीने से उनके मकान पर था, लेकिन तीन महीने का किराया और बिजली का बिल बकाया था। उनका आरोप है कि जब उन्होंने बार-बार किराया मांगा, तो उन्हें धमकियां दी गईं और ऑफिस खाली करने के लिए कहा गया।
कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर सवाल
विवेक मंगलानी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ता ऑफिस में शराब की बोतलें रखते थे। उनका कहना था कि यह स्थिति अस्वीकार्य थी और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद उन्होंने पार्टी के ऑफिस को ताला लगाकर इस विवाद को हल किया।
बीजेपी का तंज और चुनावी सियासत
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, "आप के एमपी दफ्तर पर ताला, अगला नंबर कांग्रेस का।" बीजेपी की यह टिप्पणी दिल्ली विधानसभा चुनावों के परिणामों से जुड़ी हुई प्रतीत होती है, जिसमें आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक