मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर और ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि थाने से अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी। संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह सिकरवार ने महिला थाना प्रभारी को धमकी दी कि अगर वे वहीं रहे तो उन्हें दिक्कत आगे बहुत दिक्कत हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...एनएसयूआई का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, पीसीसी चीफ करेंगे एफआईआर
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ विवाद
दरअसल यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर द्वारा शहर के नए बस स्टैंड चौराहा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह सिकरवार का वाहन पकड़ लिया। जब उनसे कागज मांगे गए तो वाद-विवाद होने लगा।
बात इतनी बढ़ गई कि विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री ने महिला यातायात थाना प्रभारी से चुटकी बजाकर कहा कि अब तुम्हारी बहुत हो गई।
ये खबर भी पढ़िए...अवैध फीस वसूली नहीं रोकी तो अब स्कूलों में ताला जड़ेंगे पेरेंट्स
हम यहां खड़े रहे तो दिक्कत हो जाएगी मैडम
इस दौरान यातायात थाना प्रभारी और विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री और पदाधिकारी के बीच बहस कितनी बढ़ गई कि वहां खड़े पुलिस जवानों को बीच बचाव करना पड़ा। मौके से विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी को पड़कर साइड करना पड़ा।
इस दौरान स्नेहा ठाकुर उन्हें समझाते हुए नजर आईं लेकिन विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि मैडम यदि हम यहां खड़े रहे तो आपको दिक्कत खड़ी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप गाड़ी थाने ले जाओ या जहां ले जानी है वहां ले जाओ, हम छुड़वा लेंगे। हमने बड़े-बड़े अधिकारी देखे हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें