MP NEWS : उज्जैन ( ujjain ) के नानाखेड़ा निवासी सुनील ने हाल ही में नीलगंगा थाने में अपनी पत्नी पिंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सुनील का कहना है कि उसकी पत्नी ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली है। यह मामला तब सामने आया जब दिसंबर 2024 में सुनील का एक्सीडेंट हो गया था और वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुनील का कहना है कि दुर्घटना के बाद उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष ने उसकी कोई खास मदद नहीं की और उसे उसकी मां के पास भेज दिया।
4-5 दिन रूकी बीवी, फिर चली गई मायके
सुनील के अनुसार, दुर्घटना के बाद पिंकी ने 20 दिन तक उसका इलाज कराया और फिर उसे उसकी मां के पास उज्जैन भेज दिया। सुनील की मां ने उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इस दौरान पिंकी 4-5 दिन उसके घर रुकी और फिर अपने मायके चली गई। इसके बाद 3 अप्रैल को पिंकी ने विशाल नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली। सुनील ने इस संबंध में पुलिस को शादी के कार्ड और फोटो भी दिखाए हैं।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी के सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों से छह महीने और सालभर का मांगा रोडमैप
ये खबर भी पढ़िए... भारत ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम से संपर्क किया
सास, साली और जीजा पर आरोप
सुनील ने अपनी पत्नी, सास, साली और जीजा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने मिलकर पिंकी की दूसरी शादी कराई। सुनील का कहना है कि इस घटना से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं और अब वह अपनी पत्नी को वापस लाने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर के आजाद नगर टीआई सिसौदिया हटाए गए, बड़े कॉन्ट्रैक्टर के पोते को बिठा लिया था थाने में, वरिष्ठ अफसर भी थे नाराज
ये खबर भी पढ़िए... उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल: राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकते
thesootr links