Indore. चाइनीज मांजे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। यह तो दुखद था ही वहीं चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने में असफल अधिकारी इसके सबूत ही डिलीट कराने में जुट गए। इंदौर की पुलिस का कारनामा यहीं खत्म नहीं हुआ, युवक की मौत में केस कराने में तीन थानों के थाना प्रभारी यानी TI साहब लोगों ने परिजनों को तीन-तीन थानों के चक्कर लगवा दिए। आखिर में युवक के शव को रख प्रदर्शन हुआ, फिर पुलिस का थोड़ा जमीर जागा।
चाइनीज मांझे से गला कटने से छात्र की मौत, पुलिस बोली- यह सादी डोर
एसीपी ने यह कर दिया कांड
बीए छात्र हिमांशु सोलंकी की मौत पर साथी बीटेक के छात्र विनोद सावरिया ने बताया कि चाइनीज मांझे की डोर हिमांशु की बाइक से लिपटी हुई थी और 500 मीटर लंबी थी। इसका वीडियो बनाया था लेकिन एसीपी शिवेंदु जोशी मौके पर आए और वीडियो डिलीट करा दिया। गैलरी भी चेक की और वहां से हटा दिया। वह बताना चाह रहे थे कि उनके क्षेत्र में इस मांझे की बिक्री नहीं हो रही है और यह सादा डोर थी। बलाई समाज ने एसीपी पर गंभीर आरोप लगाए और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करना बताया।
बाइक से जा रहे युवक का चाइनीज मांझे से चेहरा कटा , 6 टांके लगे
इस तरह टीआई साहब लोगों के मिजाज
उधर परिजन हिमांशु के खून के सने कपड़े लेकर केस दर्ज कराने के लिए चंदननगर थाने गए। वहां से उन्हें अन्नपूर्णा थाना जाने के लिए बोल दिया गया। वहां गए तो वहां से उन्हें कहा गया यह घटनास्थल तो द्वारकापुरी में आता है और इसके बाद जब परिजन गुस्सा हुए और हंगामा हुआ तब द्वारिकापुरी थाने में यह केस अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ।
चायनीज मांझे से बाइक सवार 19 साल के NIT इंजीनियरिंग छात्र का गला कटा
मांझे को लेकर ही बहस करती रही पुलिस
उधर द्वारकापुरी टीआई आशीष सप्रे तो पहले परिजनों से ही बहस करते रहे कि यह चाइनीज मांझा नहीं था। वह कह रहे थे कि जिस मांझे से हिमांशु की मौत हुई वह सामान्य पतंग की डोर थी। सादी डोर से गला कटने का केस करने पर परिजनों ने हंगामा किया और वहीं थाने पर ही शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर बीएनएस की धारा 206 में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।
राजस्थान में पतंगबाजी पर 4 घंटे का बैन; चाइनीज, मेटल और ग्लास से बने मांझे से नहीं उड़ा सकेंगे पतंग, कलेक्टरों काे एडवाइजरी जारी