सटोरिए से बुके लेने, पुलिस वाहन पर ट्रैफिक व्यवस्था के दौरान स्टंट करने वाले एसीपी हिमांशु कार्तिकेय की आखिर छुट्टी हो गई। हाल ही में डीसीपी जोन वन विनोद कुमार मीणा ने इन्हें हटाने के लिए पत्र भी लिखा था। इसके बाद इनका तबादला कर दिया गया।
/sootr/media/post_attachments/190d3f68-c35.png)
यह आदेश जारी हुए गृह विभाग से
गृह विभाग द्वारा शनिवार रात को जारी किए गए आदेश के अनुसार आजादनगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। वहीं कार्तिकेय की जगह सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर में पदस्थ रविंद्र बिलवाल को एसीपी आजादनगर नगरीय इंदौर में पदस्थ किया गया है।
खबर यह भी...इंदौर में सटोरिया से बुके लेने वाले ACP अब पुलिस जीप में स्टंट करते हुए दिखे
डीसीपी ने यह लिखा था पत्र
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह इंदौर की पुलिस व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए जुटे हुए हैं, और इसी कड़ी में उनके निर्देश हैं कि अधिक से अधिक पुलिस अधिकारी फील्ड पर रहें। इसी को देखते हुए डीसीपी जोन वन विनोद मीणा ने पाया कि एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को हटाने के लिए सीपी सिंह को पत्र लिखा। उन्होंने लिखा था कि दोनों ही अधिकारी काम में लापरवाही करते हैं और गैर जिम्मेदार हैं। ऐसे में दोनों को हटाया जाए। यह मैदान में नजर नहीं आते हैं और अपराधियों को पकड़ने में भी रुचि नहीं रखते हैं।
खबर यह भी...इंदौर में सट्टा चलाने वाले अपराधी ने आजादनगर एसीपी को दिया बुके, फोटो भी डाली
सटोरिया से लिया था बुके
कार्तिकेय ने जब 13 फरवरी को ज्वाइन किया था, तब उनसे कई लोग मिलने आए। इसी कड़ी में एरिया का नामी सटोरिया इरफान बिहार भी पहुंच गया। उसने वहां रखे बुके में से उठाकर एसीपी को दिया और स्वागत करने वाली यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर डालकर प्रचार भी किया। इस घटना से पुलिस की भद पिटी और सीपी ने उन्हें 15 दिन की ट्रेनिंग पर भेज दिया, लेकिन इसके बाद भी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Indore Police | MP News | Indore News | mp police transfer