/sootr/media/media_files/2025/02/13/DtPfsrqfMqlE5Ybtgcvc.jpg)
आजाद नगर ACP हिमांशु कार्तिकेय (पुलिस वर्दी में) और आरोपी इरफान (क्रीम शर्ट में)
इंदौर में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद है, इसका फिर उदाहरण सामने आया। हद तो यह हो गई कि अपराधी पुलिस दफ्तर में घुसकर एसीपी का स्वागत कर रहा है और फिर इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर गलत तरीके से प्रचारित कर रहा है, जैसे उसके पुलिस से नजदीकी संबंध है।
खबर यह भी- इंदौर में बीजेपी विधायकों ने लगाई बोलियां- मेरे 51 लाख रुपए, मेरे 15 लाख
यह हुआ कांड
आजाद नगर एसीपी पद पर हाल ही में हिमांशु कार्तिकेय ने ज्वाइन किया है। इस दौरान आजाद नगर के क्षेत्र में सट्टा का संचालन करने वाले और कई अपराधों के आरोपी इरफान बिहार पहुंच गया। उसने वहीं रखे एक गुलदस्ते को उठाकर एसीपी को भेंट किया और फिर फोटो खिंचवाई। इस दौरान उसने कहा कि मैं इसी क्षेत्र में रहता हूं और मेरा कंस्ट्रक्शन का काम है। वह झूठ बोलकर एसीपी से मिला और फोटो खिंचवाई। इसके बाद चलता बना।
खबर यह भी- इंदौर CA ब्रांच एसोसिएशन चुनाव में कर सलाहकार की एंट्री, होटलों में करा रहे पार्टी, भड़के सीए
एसीपी से नजदीकी दिखाते फोटो भी डाली
इंदौर में गुंडों, बदमाशों का अभी दबंगता दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार का काम जारी है। वह अपनी रील, फोटो, वीडियो यहां डालकर अपनी दबंगता दिखा रहे हैं। इरफान ने भी यही किया, उसने पुलिस से नजदीकी दिखाने के लिए अपनी एसीपी के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
खबर यह भी- इंदौर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 306 नर्स की नियुक्ति अवैध, HC में यह आया कारण
इरफान को तो पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी
आजाद नगर क्षेत्र में इरफान का कसीनो और सट्टे का बड़ा काम है। कुछ समय पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। मजे की बात है कि आजाद नगर थाने के ठीक बगल में ही एसीपी कार्यालय में यह घटना हुई, लेकिन किसी ने नहीं रोका।
/sootr/media/media_files/2025/02/13/9C80j1mU9tkqe5wYdSAX.jpeg)
खबर यह भी- इंदौर BRTS टूटेगा या नहीं, जबलपुर हाईकोर्ट ने कमेटी को दिए आदेश 25 फरवरी तक दें रिपोर्ट
एसीपी ने यह कहा-
एसीपी कार्तिकेय ने साफगोई से कहा कि मेरी ज्वाइनिंग पर क्षेत्र के कई लोगों ने मुलाकात की, इसी दौरान यह शख्स भी आया, मैं इसे नहीं पहचानता हूं, इसने कहा कि मैं इसी क्षेत्र में रहता हूं और कंस्ट्रक्शन का काम करता हूं और बुके दिया और चला गया। किसी के मिलने आने से पुलिस की कार्यशैली प्रभावित नहीं होती, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह केस है इरफान पर
- सितंबर 2017 में आजाद नगर में केस
- अप्रैल 2021 में भंवरकुआं में जुआ एक्ट केस
- जून 2022 में देवास में जुआ एक्ट केस
- मार्च 2023 में आजाद नगर में बाउंडओवर
- जनवरी 2025 में ही धारा 151 केस