इंदौर CA ब्रांच एसोसिएशन चुनाव में कर सलाहकार की एंट्री, होटलों में करा रहे पार्टी, भड़के सीए

इंदौर CA ब्रांच के चुनाव में कर सलाहकार की एंट्री ने सीए बिरादरी को भड़का दिया है। उन्होंने पांच सीए के प्रचार के लिए वोटिंग मैसेज भेजे और होटल मीटिंग्स आयोजित की। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में....

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore ca branch elections
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की इंदौर CA ब्रांच के चुनाव की सरगर्मी तेज है। इसके लिए 15 फरवरी को पांच हजार सीए मतदाता वोट डालेंगे। वहीं इस प्रतिष्ठित चुनाव को लेकर एक लाइनजर कर सलाहकार की एंट्री ने पूरे सीए बिरादरी को भड़का दिया है।

खबर यह भी- MLA कवासी लखमा के CA पर लटकी तलवार, ये 2 अफसर भी हो सकते हैं गिरफ्तार

क्या हुआ विवाद-

दरअसल, यह चुनाव सीए ब्रांच के हैं, यानी इसमें केवल सीए ही मतदाता और उम्मीदवार होते हैं। इसमें कर सलाहकार की कोई भूमिका नहीं होती है। लेकिन सीए ब्रांच पर अपने लोग चाहने और उन्हें जिताने के लिए यह कर सलाहकार जो इंदौर और मप्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश भर में लाइजनिंग के लिए मशहूर है और सीबीआई की गिरफ्तारी में एक माह करीब जेल भी रह आए हैं, उन्होंने पांच सीए के प्रचार के लिए जोर लगा दिया। 

खबर यह भी- CA फाइनल रिजल्ट: हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ ने मारी बाजी

पांच सीए के लिए चलाए मैसेज

इनकी ओर से पांच सीए को जिताने और वोट डालने के मैसेज चलाए। उन्होंने पांच सीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के लिए मैसेज चलाया। आरोप है कि इनके लिए होटल में मीटिंग भी हो रही है और साथ ही अपने करीबी अधिकारियों के जरिए भी सीए बिरादरी से इन्हें वोट डालने के लिए कहा जा रहा है। (पांच सीए के नाम भी है लेकिन चुनाव प्रभावित नहीं हो इसलिए इनके द सूत्र द्वारा नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए उनके नाम नहीं दिए जा रहे हैं)

खबर यह भी- CA बनने की खुशी में पिता से गले लगकर रोई बेटी, सोशल मीडिया पर वायरल है ये इमोशनल वीडियो #shorts

इसके बाद पलटवार में चलते यह मैसेज-

इसके बाद इस मैसेज के पलटवार में दूसरे गुट द्वारा भी मैसेज चलाए गए और बिना नाम लिए ही उनके कारनामों का बखान कर दिया गया। यह चलाया गया मैसेज-

... बाहरी नॉन सीए व्यक्ति के द्वारा हस्तक्षेप उचित नहीं

एक सभ्य पेशे के सदस्य होने के नाते हमारा यह नैतिक कर्तव्य है कि हम सोच-समझकर, पूरे विवेक से अपना प्रत्याशी चुनें। इंदौर सीए शाखा के लिए योग्य प्रत्याशी ऐसा हो, जो अनुभवी और योग्य हो,  यह चुनाव सीए सदस्यों के बीच का है और यह हमारे बीच का ही चुनाव रहे यह सुनिश्चित करें। कुछ बाहरी नॉन सीए व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, आयकर/जीएसटी अधिकारियों तक से किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करवा रहे हैं; होटलों में पार्टियां दे रहे हैं, सभाएं ले रहे हैं जो कि बिल्कुल अक्षम्य (unforgivable) है और ऐसा करने वालों को सही जवाब दें। ऐसा किसी दबाव में गलत फैसला न हो। शांति, शुचिता और संयम से चुनाव संपन्न हो ऐसी सभी से उम्मीद है। ये सही समय है जब आप योग्य उम्मीदवार का चयन करके अपने प्रोफेशन को नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकते है l  एक पोस्ट जनहित में जारी 

#वोट फॉर प्रोफेशन

खबर यह भी-ICAI CA ने जारी किया रिजल्ट, जानें कौन है टॉपर

यह उम्मीदवार है चुनाव मैदान में- 

निधि बांग, समकित भंडारी, रजत धनुका, स्वर्णिम गुप्ता, मेघा जैन, सुरेशचंद्र जैन, सर्वज्ञ जैन, एना कंसल, रत्नेश कटारिया, यश खंडेलवाल, अभिनय नामदेव, प्रद्युमन पाठक, नारायण सोमानी, लविश तांतेड़, मिलिंद वाधवानी। चुनाव में कुल पांच हजार सीए मतदाता है और उम्मीद की जा रही है करीब ढाई हजार वोट डालेंगे।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

चुनाव प्रचार मध्य प्रदेश Indore CA Branch Chairman MP News सीबीआई मध्य प्रदेश समाचार इंदौर न्यूज