दिग्विजय का गंभीर आरोप- मैंने राजनीतिक जीवन में ऐसा सभापति नहीं देखा
संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान अडानी मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सभापति पर पक्षपाती होने के आरोप लगाए और कहा कि यह सरकार अडानी को बचाने के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है।
गौतम अडानी के मुद्दे पर संसद में एक बार फिर हंगामा मचा, जहां विपक्ष ने राज्यसभा में चर्चा की मांग की, लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने इसे नकार दिया। वहीं, सत्ता पक्ष ने जॉर्ज सोरोस और गांधी परिवार के बीच कथित संबंधों का मुद्दा उठाया, जिससे सदन में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सभापति पर पक्षपाती होने के आरोप लगाए और कहा कि यह सरकार अडानी को बचाने के लिए संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।
गौतम अडानी के मामले पर विपक्ष ने राज्यसभा में चर्चा की मांग की, लेकिन सभापति ने इसे नकारते हुए कार्यवाही स्थगित कर दी। कांग्रेस के नेताओं ने इसे संसद की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास बताया।
जॉर्ज सोरोस-गांधी परिवार का मुद्दा
सत्ता पक्ष के नेताओं ने जॉर्ज सोरोस और गांधी परिवार के रिश्तों पर सवाल उठाया और इसका खुलासा करने की मांग की, जिससे संसद में और हंगामा बढ़ गया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सभापति पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पूरे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी इतना पक्षपाती सदन संचालन नहीं देखा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार गौतम अडानी के बचाव में संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है। प्रमोद तिवारी ने भी कहा कि सवाल पूछने की इजाजत उन्हें नहीं दी गई, जबकि सत्ता पक्ष को बोलने दिया गया।
मैं पूरी BJP पार्टी और सरकार पर आरोप लगा रहा हूं कि उन्होंने सदन को कमजोर किया है।
मैंने आज तक नहीं देखा कि Question Hour में सरकार के सारे लोग खड़े हो जाएं और जवाब न आने दें। मेरा सवाल लगा हुआ था, लेकिन मुझे सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिली।