/sootr/media/media_files/2025/10/28/adnan-sami-gwalior-fraud-allegations-advance-not-refunded-2025-10-28-13-41-03.jpg)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी एक बड़ी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
मामला एक म्यूजिक कॉन्सर्ट से जुड़ा है, जो आखिरी वक्त में रद्द कर दिया गया था, लेकिन अदनान की टीम ने एडवांस में ली गई बड़ी रकम वापस नहीं की।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर की एक लोकल निवासी और इवेंट ऑर्गेनाइजर लावण्या सक्सेना ने 27 अक्टूबर को जिला न्यायालय में अदनान सामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इंदरगंज थाना पुलिस से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अब इस हाई-प्रोफाइल मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी।
क्या है पूरा मामला?
एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर के जरिए दायर की गई इस शिकायत के मुताबिक, लावन्या सक्सेना ने 27 सितंबर 2022 को ग्वालियर में अदनान सामी का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित करने का प्लान किया था।
इस इवेंट की टोटल फीस 33 लाख रुपए तय हुई थी, जिसमें से लावन्या ने 17 लाख 62 हजार रुपए का एक बड़ा एडवांस गायक की टीम को पेमेंट के तौर पर दे दिया था।
ये खबर भी पढ़ें...
विराट के इस लग्जरी रेस्टोरेंट के खाने का दाम सुनकर रह जाएंगे हैरान
/sootr/media/post_attachments/multimedia/2025_6image_13_17_526999127adansami-863111.jpg)
रिफंड न देने का आरोप
कंप्लेंट में बताया गया है कि एडवांस राशि मिलने के कुछ समय बाद ही अदनान सामी की टीम ने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया था। बाद में इसकी डेट फाइनल करने की बात कही।
जब कार्यक्रम दोबारा आयोजित नहीं हो पाया, तो लावन्या सक्सेना ने अपनी एडवांस राशि 17.62 लाख रुपए वापस मांगी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस स्टेज पर आकर, अदनान सामी की टीम ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
नए फुटेज के साथ 31 अक्टूबर को रिलीज होगी Baahubali-The Epic
पुलिस से नहीं मिली मदद, तब कोर्ट का रुख किया
एडवांस राशि वापस (Singer Adnan Sami) न मिलने पर लावन्या सक्सेना ने कानूनी कार्रवाई शुरू की। उन्होंने सबसे पहले 4 सितंबर 2025 को इंदरगंज थाने में इस संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। हालांकि शिकायतकर्ता के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद, 11 सितंबर 2025 को उन्होंने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह यादव को भी एक लिखित आवेदन दिया। जब वहां से भी कोई राहत नहीं मिली, तो 6 अक्टूबर 2025 को फरियादी ने आईजी अरविंद सक्सेना के कार्यालय पर भी शिकायती आवेदन दिया।
सरकारी महकमों से राहत न मिलने के बाद, पीड़िता के पास आखिरी रास्ता जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाना ही बचा। अब न्यायालय ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है, जिससे यह उम्मीद जगी है कि इस मामले में जल्द ही कोई स्पष्टता आएगी।
अदनान सामी के फेमस गानें
बॉलीवुड के 'रोमांस और इमोशन' वाले सिंगर के तौर पर अदनान सामी (Adnan Sami) की पहचान उनकी दमदार आवाज और मेलोडी से होती है। वह खास तौर पर अपने चार्टबस्टर गाने "तेरा चेहरा" के लिए जाने जाते हैं, जिसने पूरे देश को प्यार में डूबो दिया था। उनके कुछ और फेमस गानों में "लिफ्ट करा दे" जो पार्टी एंथम बना और फिल्म 'अजनबी' का इमोशनल ट्रैक "कभी नहीं" शामिल है।
इसके अलावा, "भीगी भीगी रातों में" और "मुझको भी तो लिफ्ट करा दे" जैसे गाने उनकी पहचान बन गए। अदनान सामी को बॉलीवुड में 'फास्टेस्ट कीबोर्ड प्लेयर' के रूप में भी जाना जाता है, जिसने संगीत में एक नया अंदाज दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी
Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना के करियर की 5वीं टॉप फिल्म बनी थामा, 6वें दिन की इतनी कमाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2018/03/19/adnan-sami-to-pakistan-fan_1521437278-274039.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/05/adnan-sami-2025-05-ea7a4290d8252a834ac3d489722a7022-16x9-716262.jpg)