सांसद बनने के बाद शंकर लालवानी ने कार खरीदी, सालाना आय 6.92 लाख बढ़ी, शेयर बाजार ने दिया दोगुना फायदा

मध्यप्रदेश में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की  2019 में चल संपत्ति 29 लाख रुपए थी। अब उनकी कुल चल संपत्ति 1.49 करोड़ रुपए हो गई है। उनके पहले तीन बैंक खाते थे अब 6 हो गए हैं। चल संपत्ति में शेयर बाजार की बढ़त का भी बड़ा योगदान रहा...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. सांसद शंकर लालवानी ( Shankar Lalwani ) ने शुभ मुहूर्त में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। हालांकि, वह 25 अप्रैल को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सीएम की उपस्थिति में फिर नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से सामने आया कि उनकी चल संपत्ति 1.49 करोड़ रुपए और अचल 45.80 लाख रुपए है। कुल संपत्ति 1.95 करोड़ रुपए है। 

चल संपत्ति 5 गुना बढ़ गई, शेयर के भाव दोगुने हुए

साल 2019 में उनकी चल संपत्ति 29 लाख रुपए थी, अचल संपत्ति उनके नाम पर नहीं थी। अब उनकी कुल चल संपत्ति 1.49 करोड़ रुपए हो गई है। उनके पहले तीन बैंक खाते थे अब 6 हो गए हैं। चल संपत्ति में शेयर बाजार की बढ़त का भी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने asahi india के 4 हजार शेयर है, जो 10 रुपए के भाव में खरीदे थे। यह शेयर 2019 के दौरान 240 के भाव पर 9.60 लाख रुपए के थे जो अब शेयर बाजार बढ़ने के बाद 575 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 23 लाख रुपए के हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

भोपाल लोकसभा सीट पर उतरे कैंडिडेट्स करोड़पति, निर्दलीय सबसे अमीर

दस साल में सालाना आय 2.42 लाख से 17.59 लाख हुई

लालवानी की सांसद बनने के पहले सालाना आय साल 2018-19 में 10.67 लाख रुपए थी। वहीं साल 2014-15 में तो मात्र 2.42 लाख रुपए थी। अब उनकी साल 2023-24 में आय 17.59 लाख रुपए हो चुकी है। पहले उनकी आजीविका कंसल्टेंट के रूप में बताई गई थी लेकिन अब सांसद के वेतन को आय बताया गया है।  

सांसद बनने के बाद कार लोन से कार ली

सांसद बनने पर उनके पास कार नहीं थी, साल 2019 में उन्होंने 23 लाख रुपए में इनोवा खरीदी. इस पर अभी भी कार लोन बाकी है। सांसद बनने के बाद ही उन्होंने दो प्लॉट खरीदे जो 45.80 लाख रुपए कीमत के हैं। इससे पहले उनके नाम अचल संपत्ति नहीं थी। 

लालवानी ने सोना नहीं खरीदा

लालवानी के पास 2019 के दौरान हाथ में कैश 2.85 लाख था जो अब 3.51 लाख है। बैंक खातों में राशि बढ़ गई है और शेयरों की कीमत भी। उनके पास 60 ग्राम की ही सोने की ज्वेलरी है, जिसकी पहले कीमत 1.92 लाख रुपए थी और अब 3.27 लाख रुपए है। बेटे मीत को 9 लाख का लोन दिया है। लालवानी पर पुलिस केस नहीं है और वह बीटेक किए हुए हैं।

शंकर लालवानी सालाना आय Shankar Lalwani