BJP में जाने की अटकलों के बाद पहली बार बोले कमलनाथ, बताया प्लान

बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों पर विराम लगने के बाद पहली बार बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए। दिग्विजय ने कहा दुनियाभर में छाया कोहरा कमलनाथ ने साफ कर दिया। उन्हें साधुवाद।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
congress meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक हुई। इसमें एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और एमपी कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के साथ ही सभी बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे। बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलों पर विराम लगने के बाद पहली बार बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह यहां पहली बार बोले और आगे का प्लान भी बता दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी नेताओं में जोश भरा और राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी थी।

ये खबर भी पढ़ें...

बढ़ रही हैं दिग्विजय की चिंताएं, बोले- मुझे यह नतीजे स्वीकार नहीं

लोकसभा से पहले महाकाल की शरण में राहुल, बताया न्याय यात्रा का प्लान

मैं कमलनाथ का भाषण कार्यकर्ताओं को सुना रहा हूं

जीतू पटवारी से बोले दिग्विजय सिंह मैं भी मीटिंग में आ गया हूं श्रीमान अध्यक्ष महोदय। अध्यक्ष महोदय मैं कमलनाथ का भाषण सभी कार्यकर्ताओं को सुना रहा हूं। दिग्विजय सिंह इस बैठक में ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े थे। गुना में कार्यकर्ताओं को माइक के पास मोबाइल के माध्यम से कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग की बातचीत सुनाई।

दिग्विजय ने माइक पर सुनाई कमलनाथ की बातें

कमलनाथ को दिग्विजय सिंह ने माइक पर सुना दी कमलनाथ की बातें, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई बैठक में जब कमलनाथ ने बोलना शुरू किया तो फिर माइक पर सुना दी। दिग्विजय सिंह ने कहा- दुनियाभर में जो कोहरा छाया हुआ है, वो कमलनाथ ने साफ कर दिया। उन्हें साधुवाद।

कांग्रेस बैठक कमलनाथ