इंदौर कृषि कॉलेज के डीन की सद्बुद्धि के लिए छात्रों ने की हनुमान चालीसा, कल से एग्जाम

इंदौर के कृषि कॉलेज के डीन को पद से हटाने का विवाद लगातार 13 दिनों से जारी है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी के चलते सोमवार को कृषि कॉलेज के गेट पर छात्रों ने डीन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : इंदौर के कृषि कॉलेज के डीन को पद से हटाने का विवाद लगातार 13 दिनों से जारी है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसी के चलते सोमवार को कृषि कॉलेज के गेट पर छात्रों ने डीन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ढोलक और मंजीरे लेकर बैठे और देर रात तक पाठ चलता रहा।

कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स पिछले 13 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बहुत विवाद भी हुए, थाने का घेराव भी हुआ और कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन भी दिया गया। जमकर नारेबाजी से लेकर पैदल मार्च, कैंडल मार्च और बीती रात डीन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। इतना ही नहीं, मंगलवार शाम को स्टूडेंट्स द्वारा डीन डॉ. भरत सिंह और वीसी की डमी अर्थी भी निकाली जाएगी।

2 अप्रैल से सेकंड ईयर की एक्जाम

कृषि कॉलेज में 2 अप्रैल से सेकंड ईयर की एग्जाम शुरू हो रहे हैं। ऐसे में पिछले कई दिनों से कॉलेज में धरना प्रदर्शन के चलते पढ़ाई भी नहीं हुई, जिससे स्टूडेंटस को पढ़ाई का भारी नुकसान हो रहा है। छात्र धरना प्रदर्शन में है और क्लासेस भी नहीं लग रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : agriculturecollege : इंदौर कलेक्टर को दिया छात्रों ने ज्ञापन, बोले- डॉ. भरत से छीना जाए डीन का पद

लगातार जारी है विरोध

धरना प्रदर्शन में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का भी पूरा समर्थन है। यूनियन के राधे जाट ने बताया कि डीन को हटाने के लिए नोटशीट भी चल चुकी है, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं हुईं। स्टूडेंट्स लगातार नारेबाजी करते हुए शासकीय कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स ने डीन प्रो. भरत सिंह को पद से हटाने की मांग की है। सभी की मांग है कि जब तक डॉ. भरत को डीन के पद से नहीं हटाया जाएगा, प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Indore Agriculture College में छात्रों के प्रदर्शन को मिला NEYU का समर्थन, क्या बनेगी बात ?

आज शाम को निकालेंगे अर्थी

राधे जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जाट ने कहा, "हम सभी कृषि कॉलेज के गेट से डीन और वीसी की अर्थी निकालेंगे और एमवाय होते हुए गीताभवन से वापस कॉलेज के गेट तक पहुंचेंगे। इस दौरान बाकायदा सफेद चादर ओढ़ाकर अर्थी तैयार की जाएगी, मटकी फोड़ी जाएगी और स्टूडेंट्स अपने बाल भी देंगे।"

ये खबर भी पढ़ें : Madhya Pradesh में अगले 24 घंटे में करवट लेगा मौसम | 40 से ज्यादा जिलों में दिखेगा असर

अब तक नहीं हुई डीन की एफआईआर

स्टूडेंट्स ने डॉ. भरत सिंह को डीन के पद से हटाने की मांग करते हुए कुछ दिन पहले ही तिलक नगर थाने का घेराव किया। एक ओर जहां पुलिस ने राधे जाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, वहीं स्टूडेंट्स ने तिलक नगर थाने का घेराव करते हुए डीन के खिलाफ भी एफआईआर करने की मांग की। अब तक पुलिस ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया, बल्कि अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा गया। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर स्टूडेंट्स को लौटा दिया। स्टूडेंट्स ने कहा कि डीन को हटाने के लिए अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

ये खबर भी पढ़ें : Agriculture College : इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन ने की छात्राओं से बदतमीजी, बोले- मसल दूंगा सबको

कैंडल मार्च भी निकाला

स्टूडेंट्स ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च भी निकाला। स्टूडेंट्स ने दो दिन पहले भी रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल मार्च किया और सभी ने अलग-अलग पोस्टर हाथ में लेकर डीन को हटाने की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें : MP में समावेशी शिक्षा से संवरता कल | सभी universities में Agriculture Science की पढ़ाई कराई जाएगी

महिला प्रोफेसर्स को भी किया प्रताड़ित

कृषि महाविद्यालय में कॉलेज के स्टूडेंट्स और डीन के विवाद के बीच महिला प्रोफेसर्स और छात्राओं को भी डीन द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, जिसमें सभी दस्तावेज महिला प्रोफेसर्स और छात्राओं ने द सूत्र के साथ साझा भी किए हैं। महिला प्रोफेसर्स से जब द सूत्र ने चर्चा की तो एक के बाद एक कई पहलू सामने आए।  इस मामले में भी अब तक जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

(इस बारे में जब डीसी डॉ. भरत सिंह से बात करने के लिए फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।)

mppsc protest radhe jat radhe jat DHARNA MadhyaPradeshNews Indore mpnews madhyapradesh mp krishi Agriculture