संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर लोकसभा सीट से नाम वापस लेकर बीजेपी में गए अक्षय बम ( Akshay Kanti Bam ) मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के साथ अलीराजपुर दौरे पर थे। वहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि बीजेपी से कोई डील नहीं हुई है, जो खुद 15 लाख की घड़ी पहनता है और शून्य से शिखर तक पहुंचा हो उसे कोई क्या डील देगा?
धारा 307 से डर गए थे क्या?
मीडिया द्वारा पूछा गया कि क्या आप डर गए थे क्या? कोई एक्शन होगी? इस पर उन्होंने कहा कि इंदौर की सबसे कठिन सीट इंदौर 4 से ही विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहा था। मैं इससे चुनाव लड़ने के लिए तैयार था तो आप समझ सकते हैं कि मेरे मन में कोई डर और भय नहीं है। 17 साल पुराने केस में धारा 307 का इजाफा होने पर कहा कि इस पर अभी 10 मई को विवेचना होना है इसके बाद तय होगा कि यह लगेगी या नहीं।
ये खबर भी पढ़िए...भाेपाल की ज्ञान गंगा एकेडमी में हुआ ये पाप, 8 साल की मासूम से रेप, दाल-चावल में खिलाया था नशीला पदार्थ
अभी तक चुप्पी क्यों साधी थी?
मैं तो अभी छोटा कार्यकर्ता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि पिछले 24 में से 18 घंटे मुझे कैलाश विजयवर्गीय जी ने हाथ पकड़कर बोलना सिखाया। पहली बार आलीराजपुर में भाषण दिया है। ये मु्झे जीवन भर हमेशा याद रहेगा।
सांसद भी होता तो सनातन धर्म के लिए इस्तीफा दे देता
अक्षय बोले मैं रामभक्त हूं। संघ शक्ति कलयुगे। यदि किसी को आगे बढ़ना है, तो वह संघ और संगठन की शक्ति से ही आगे बढ़ सकता है। जहां संगठन मजबूत होगा वहीं रामराज्य आएगा। हमें सनातन धर्म को पूरे विश्व में ले जाना है। मैं अगर सांसद भी होता तो सनातन धर्म के लिए अपने पद से त्याग पत्र देता और काम करता। व्यक्तिगत निर्णय से सनातन धर्म का निर्णय लेना ज्यादा जरूरी है।
ये खबर भी पढ़िए...मोदी ने लिखी शिवराज को चिट्ठी, जिस कारण परेशान लग रही BJP वही काम सौंपकर जताया मामा की काबिलियत पर भरोसा