अक्षय तृतीया पर शहनाइयों से गूंजेगा एमपी, आज होंगी 60 हजार से ज्यादा शादियां!

अक्षय तृतीया 2025 पर मध्यप्रदेश में 60 हजार से ज्यादा शादियां होंगी और करीब 2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है। इस दिन बिना मुहूर्त के शुभ कार्य किए जाते हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
60 हजार से ज्यादा शादियां
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अक्षय तृतीया का धार्मिक और आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। इस दिन बिना किसी विशेष मुहूर्त के विवाह जैसे मांगलिक कार्य सम्पन्न किए जाते हैं। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में इस बार 60 हजार से ज्यादा शादियों का आयोजन हो रहा है।

पंचांग के मुताबिक, तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 5:32 बजे शुरू होकर 30 अप्रैल दोपहर 2:13 बजे तक रहेगी। इसी समय में विवाह, खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत के लिए उपयुक्त समय रहेगा।

ये खबर भी पढें... अक्षय तृतीया पर ही क्यों होते हैं बांके बिहारी जी के चरण दर्शन, जानें इसका रहस्य

अक्षय तृतीया 2025 का मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक, अक्षय तृतीया 2025 को 29 अप्रैल की शाम 5:32 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:13 बजे तक रहेगी। इसे हिंदू पंचांग में अबूझ मुहूर्त माना जाता है, यानी इस दिन किसी भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, वाहन खरीद, सोना-चांदी खरीद के लिए विशेष मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती।

माना जाता है कि, अक्षय तृतीया पर किया गया कोई भी कार्य अक्षय (कभी न समाप्त होने वाला) फल देता है। इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है और सोने की खरीद को शुभ माना जाता है।

बड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम

  • धार - उमरबन
    2100 जोड़ों का विवाह, सीएम देंगे आशीर्वाद
  • कालापीपल
    1247 जोड़ों की शादी
    मुख्य अतिथि - प्रदीप मिश्रा (कथावाचक), सीएम मोहन यादव
  • छिंदवाड़ा - डेनियलसन कॉलेज
    933 जोड़ों का विवाह
    मुख्य अतिथि - मंत्री राकेश सिंह

ये खबर भी पढें...अक्षय तृतीया 2025: मां लक्ष्मी की कृपा के लिए राशि मुताबिक करें सोने या चांदी की खरीदी

बाजार में रौनक

आज मैरिज गार्डन, कपड़ा, बर्तन, सराफा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न सेक्टरों में भारी खरीदारी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि, केवल मध्यप्रदेश में इस दिन लगभग 2 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होगा।

सोना-चांदी की खरीदारी

प्रदेश में इस दिन 8 सौ किलो सोने और 9 हजार किलो चांदी की बिक्री का अनुमान है। सराफा कारोबारी के मुताबिक, मंगलवार को गिरावट के बाद सोने की कीमत आकर्षक स्तर पर है, जिससे बिक्री और तेज हो सकती है।

ये खबर भी पढें... अक्षय तृतीया 2025: जानिए सोने-चांदी की खरीदारी का शुभ समय और पूजा-दान का महत्व

1 साल में 31% बढ़ा सोना

बता दें कि, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सोने की कीमतों में 31% तक की वृद्धि हुई है। इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Ventura के मुताबिक, 2019 से अब तक सोना 200% तक बढ़ा है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों का विश्वास बरकरार है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर की तेजी

अच्छी फसल और बढ़े हुए वेतन के चलते वाहन बाजार में भी उत्साह है। खबरों के मुताबिक, इस बार कार और दोपहिया वाहनों की बुकिंग में 20-30% की बढ़त देखी जा रही है। kathaavaachak  Pandit Pradeep Mishra

ये खबर भी पढें...अक्षय तृतीया पर ही क्यों होते हैं बांके बिहारी जी के चरण दर्शन, जानें इसका रहस्य

कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह | kathaavaachak  Pandit Pradeep Mishra | कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा | अक्षय तृतीया सही तारीख | अक्षय तृतीया दान वस्तु | क्यों खास है अक्षय तृतीया | cm mohan yadav | MP News | Madhya Pradesh | Akshaya Tritiyakathaavaachak  Pandit Pradeep Mishra 

MP News Madhya Pradesh सीएम मोहन यादव कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह Pradeep Mishra प्रदीप मिश्रा कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया अक्षय तृतीया दान वस्तु अक्षय तृतीया सही तारीख सोना क्यों खास है अक्षय तृतीया cm mohan yadav