/sootr/media/media_files/2024/11/17/LDqZZiGD61T1rj4qr916.jpg)
इंदौर में शराब तस्करी का अलग तरीका सामने आया। तस्करों ने इस बार तस्करी के लिए आम वाहन नहीं बल्कि सीमेंट बल्कर ट्रक का उपयोग किया। इस ट्रक के अंदर दो-चार पेटी नहीं बल्कि 925 शराब पेटियां रखी हुई थीं। इस शराब की कीमत सवा करोड़ रुपए से ज्यादा है।
इस तरह पकड़ी गई शराब
ग्रामीण आईजी अनुराग, डीआईजी निमिष अग्रवाल और एसपी हितिका वासल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में जांच हो रही है। सांवेर एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया के निर्देशन में सांवेर क्षेत्र में जांच की जा रही है। इसी जांच में टीआई सांवलेर कमल सिंह गेहलोत के साथ टीम ने मुखबिर से सूचना पर क्षिप्रा -सांवेर रोड पर बल्कर सीमेंट ट्रक को रोका गया। जब इसका ढक्कन खुलवाकर देखा गया तो इसमें शराब की पेटियां मिली।
इंदौर में PM मोदी के नाम पर नौकरी देने के बहाने ठगी, ऐसे किया खेल
राजस्थान का है ट्रक
यह ट्रक नंबर आरजे 09 जीसी 1881 राजस्थान है। इसमें आरोपी कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट को पकड़ा गया है। जांच के दौरान इसमें कई बड़े अंग्रेजी विदेशी शराब के ब्रांड की पेटियां पाई गईं। कुल पांच अलग-अलग ब्रांड की 925 पेटियों में 8 हजार 227 बल्क लीटर शराब मिली, जिसकी कीमत 1.18 करोड़ रुपए है। वहीं ट्रक की कीमत 60 लाख से ज्यादा की है। इसे भी जब्त कर लिया गया है।
IAS सिद्धार्थ जैन पर लोकायुक्त जांच में 2 और केस, 25 अधिकारी उलझे
कार्रवाई में यह टीम रही
कार्रवाई के दौरान टीम में टीआई गेहलोत के साथ ही कमल उइके, आशिक हुसैन, वीरेंद्र सिंह गौर, जयवंत यादव, पंकेस सिंह, सुमित रजक, मनीष वर्मा, रोनक कुमारिया, राहुल मंडोर, सुनील मालवीय, राजेश मंडोर साथ थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक