New Update
/sootr/media/media_files/7t9eBpMWr5Y30mqsd1UP.jpeg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ALIRAJPUR. लीराजपुर जिले के सोंडवा तहसील के रावड़ी सोमवार, एक जुलाई को सुबह एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतक राकेश डोडवा (27) और उसकी पत्नी ललिता डोडवा (25) और तीन बच्चों के साथ मृत पाया गया। मृतकों में 2 लड़के और 1 लड़की है। बच्चों के नाम लक्ष्मी (9) प्रकाश (7) और अक्षय (5) हैं। एसपी कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस विवेचना कर रही है। इंदौर से एफएसएल की टीम पहुंच रही है।
Advertisment
एसडीओपी ने जांच टीम बनाई
प्रथम दृष्टया मौत फांसी लगाने से होना लगती है। घटना के कारणों की जांच के लिए एसडीओपी आलीराजपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।
खबर अपडेट हो रही है....
ये खबर भी पढ़ें...
DCP, TI सहित आठ पुलिसकर्मियों पर FIR करने से पीछे हटा विभाग, कोर्ट में रिवीजन याचिका लगेगी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us