13 अप्रैल को MP के दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, दूध उत्पादन में प्रदेश को मिलेगी नई दिशा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल वाले हैं। इस कार्यक्रम में वे सहकारी क्षेत्र में दूध के उत्पादन, विपणन और अन्य कार्यों को हरी झंडी दिखाएंगे। जानें पूरा कार्यक्रम

author-image
Vikram Jain
New Update
amit shah neemuch dairy development program april

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। अमित शाह नीमच में होने वाले एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें वे सहकारी दूध उत्पादन और विपणन के कार्यों को हरी झंडी देंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तहत मध्य प्रदेश के दुग्ध संघों और शीत केंद्रों को टेकओवर किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के दूध उत्पादन के रिकॉर्ड पर भी प्रकाश डाला, जिसमें मध्य प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है।

अमित शाह का 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच दौरे का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। इस दिन नीमच में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें शाह सहकारी क्षेत्र में दूध के उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यों को हरी झंडी देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में इन छात्रों को मिला करोड़ों का इंसेंटिव, उज्जैन सबसे आगे, इस योजना में मिली राशि

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का टेकओवर

इस कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मध्य प्रदेश के 6 सहकारी दुग्ध संघों और शीत केंद्रों का टेकओवर करेगा। अभी तक इन संघों का संचालन राज्य सरकार के अधीन था, लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर इसकी जिम्मेदारी उठाई जाएगी।

दूध उत्पादन में देश में एमपी का तीसरा स्थान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक कार्यक्रम को दौरान राज्य के दूध उत्पादन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश देश में दूध उत्पादन के मामले में तीसरे स्थान पर है। यहां प्रति व्यक्ति औसत दूध उत्पादन 673 ग्राम है, जो राष्ट्रीय औसत 471 ग्राम से काफी अधिक है। देश के दुग्ध उत्पादन में 57.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह विश्व रिकॉर्ड है।

ये खबर भी पढ़ें...

सीहोर के जंगलों में बाघों की संख्या 100 के पार पहुंचने की उम्मीद, ट्रैकिंग कैमरों में 10 बाघ दिखे

दुग्ध उत्पादकों की आय में होगी दोगुनी वृद्धि

सीएम मोहन यादव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुना करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। इसके तहत एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच एक सहकार्यता अनुबंध (Collaboration Agreement) किया गया है, जिसे मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी है। इस अनुबंध की अवधि 5 साल होगी और इसे आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकेगा।

एमपी बनेगा डेयरी कैपिटल

इस अनुबंध के तहत, प्रत्येक ग्राम पंचायत में दुग्ध संग्रहण केंद्र (Collection Centers) स्थापित किए जाएंगे, जिससे दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही, दुग्ध समितियों की संख्या 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार की जाएगी। इसके परिणामस्वरूप, राज्य के दुग्ध उत्पादकों की कुल वार्षिक आय 1700 करोड़ रुपए से बढ़कर 3500 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। इससे मध्य प्रदेश देश का डेयरी कैपिटल बन जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

स्कूल संचालक ने पोस्ट किया, bloody Hindu... मच गया हंगामा

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को नीमच में राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें सहकारी दूध उत्पादन और विपणन को बढ़ावा दिया जाएगा।

✅ राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मध्य प्रदेश के 6 सहकारी दुग्ध संघों और शीत केंद्रों का टेकओवर करेगा।

✅ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर है।

✅ राज्य सरकार ने दुग्ध उत्पादकों की आय दोगुना करने के लिए एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और एनडीडीबी के बीच सहकार्यता अनुबंध किया है।

✅ इस अनुबंध के तहत दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी और दुग्ध समितियों की संख्या बढ़ेगी, जिससे राज्य के दुग्ध उत्पादकों की आय में दोगुनी वृद्धि होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, नए वित्तीय वर्ष में बढ़ जाएंगे भत्ते, सैलरी में होगा इजाफा

अमित शाह का एमपी दौरा | नीमच न्यूज | भोपाल न्यूज

 

भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नीमच न्यूज दूध उत्पादन राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड अमित शाह का एमपी दौरा