अनिल कुमार बने स्पेशल डीजी, IPS राजाबाबू सिंह को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश सरकार ने आईपीएस अनिल कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट किया। उन्हें महिला सुरक्षा और पुलिस कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। राजाबाबू सिंह को शिकायत पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

author-image
Manish Kumar
New Update
anil-kumar-promoted-special-dg

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश राज्य शासन ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अनिल कुमार को महिला सुरक्षा और पुलिस कल्याण के अतिरिक्त प्रभार के साथ स्पेशल डीजी का पद सौंपा गया है। यह पदस्थापना स्पेशल डीजी महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त प्रभार कल्याण पुलिस मुख्यालय के रूप में की गई है।

आईपीएस अनिल कुमार का यह प्रमोशन जीपी सिंह के रिटायरमेंट के बाद हुआ है, जो एक माह के लिए स्पेशल डीजी बने थे। वहीं, 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिकायत पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी उनके वर्तमान काम के साथ निभानी होगी।

ये भी पढ़ें... 

पदोन्नति विवाद कोर्ट में, सामान्य वर्ग की मांग: 36% से ज्यादा आरक्षण नहीं

आईपीएस अधिकारी पराग जैन बने देश के नए रॉ प्रमुख, ऑपरेशन सिंदूर में रहा है अहम योगदान

बीएसएफ से आईपीएस बने यशपाल सिंह पर उठे सवाल, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

आईपीएस नवनीत भसीन और अमित सांघी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जांच का आदेश रोका

सागर कमिश्नर रिटायर, नए अधिकारी की नियुक्ति के आदेश नहीं हुए जारी

सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत के रिटायरमेंट के बाद इस पद पर नए अधिकारी की पोस्टिंग के लिए तलाश जारी है। जीएडी ने इस पद पर किसी अधिकारी की नियुक्ति के आदेश अभी तक जारी नहीं किए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीच चर्चा के बाद ही आदेश जारी किए जाएंगे।

वीरेंद्र सिंह रावत सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए, और उनके बाद राज्य शासन ने अभी तक इस पद पर किसी आईएएस अधिकारी को नियुक्त नहीं किया है।

इसी तरह, जबलपुर के पूर्व संभागायुक्त अभय कुमार वर्मा के 30 अप्रैल को रिटायर होने के 10 दिन बाद सरकार ने धनंजय सिंह भदौरिया की पोस्टिंग की थी। इसी तरह, दतिया कलेक्टर संदीप माकिन के 30 मई को रिटायर होने के 17 दिन बाद सतना के अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े को दतिया का कलेक्टर नियुक्त किया गया था।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News | MP | एडीजी अनिल कुमार

MP News मध्यप्रदेश MP सागर कमिश्नर एडीजी अनिल कुमार स्पेशल डीजी