/sootr/media/media_files/hnIs816lyyqeEMfKF9qv.jpg)
इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस स्वर्गीय शुभदा वाघमारे के परिवार में एक और गमी हुई है। उनके 40 साल के पुत्र वकील अनिरूद्ध वाघमारे का निधन हो गया है। मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया गया है। अंतिम यात्रा 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे निवास 156 छोटी खजरानी से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
माता-पिता का पहले ही हो चुका निधन
अब उनके परिवार में स्वर्गीय अनिरूद्ध वाघमारे की पत्नी और सात वर्षीय बेटी ही है। स्वर्गीय अनिरूद्ध की मां और हाईकोर्ट की जस्टिस रही शुभदा वाघमारे का साल 2016 में निधन हो गया था। वहीं कुछ समय पहले इनके पिता अधिवक्ता रवि वाघमारे का भी निधन हो चुका है। अब अधिवक्ता अनिरूद्ध का भी निधन हो गया है
वाघमारे परिवार ने बीआरटीएस में दी थी जमीन
वाघमारे परिवार का कानून जगत में काफी नाम रहा है। जब एबी रोड पर बीआरटीएस बनना था, तब इसमें उनके बंगले की भी काफी जमीन जा रही थी। बाद में समझौते के बाद 15 करोड़ कीमत की जमीन उन्होंने इस कॉरिडोर के लिए दी थी। बदले में निगम ने उनके बंगले की लंबी-चौड़ी बाउंड्रीवाल बनवाकर दी थी। इसके बाद ही छोटी खजरानी का बाटलनेक ठीक हुआ था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक