इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस वाघमारे के परिवार में एक और गमी, 40 साल के वकील अनिरूद्ध का अटैक से निधन

इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस शुभदा वाघमारे के बेटे अनिरूद्ध वाघमारे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। अब उनके परिवार में पत्नी और सात वर्षीय बेटी हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
 अनिरूद्ध का अटैक से निधन 
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस स्वर्गीय शुभदा वाघमारे के परिवार में एक और गमी हुई है। उनके 40 साल के पुत्र वकील अनिरूद्ध वाघमारे का निधन हो गया है। मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया गया है। अंतिम यात्रा 6 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे निवास 156 छोटी खजरानी से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर हाईकोर्ट ने पुलिस कमिशनर और खंडपीठ के सभी SP को सुनवाई में हाजिर होने के क्यों दिए आदेश

माता-पिता का पहले ही हो चुका निधन

अब उनके परिवार में स्वर्गीय अनिरूद्ध वाघमारे की पत्नी और सात वर्षीय बेटी ही है। स्वर्गीय अनिरूद्ध की मां और हाईकोर्ट की जस्टिस रही शुभदा वाघमारे का साल 2016 में निधन हो गया था। वहीं कुछ समय पहले इनके पिता अधिवक्ता रवि वाघमारे का भी निधन हो चुका है। अब अधिवक्ता अनिरूद्ध का भी निधन हो गया है  

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस से CP गुप्ता बोले- पुरानी केस डायरी में देरी होती है, जस्टिस बोले- नए केस में भी नहीं आ रही, अब ऑनलाइन सिस्टम पर जाएंगे

वाघमारे परिवार ने बीआरटीएस में दी थी जमीन

वाघमारे परिवार का कानून जगत में काफी नाम रहा है। जब एबी रोड पर बीआरटीएस बनना था, तब इसमें उनके बंगले की भी काफी जमीन जा रही थी। बाद में समझौते के बाद 15 करोड़ कीमत की जमीन उन्होंने इस कॉरिडोर के लिए दी थी। बदले में निगम ने उनके बंगले की लंबी-चौड़ी बाउंड्रीवाल बनवाकर दी थी। इसके बाद ही छोटी खजरानी का बाटलनेक ठीक हुआ था।

sanjay gupta

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

इंदौर हाईकोर्ट Aniruddha Death Heart Attack Aniruddha Waghmare Death अनिरूद्ध वाघमारे निधन Indore HC Justice Shubhda Waghmare इंदौर हाईकोर्ट जस्टिस शुभदा वाघमारे