गुमशुदा हुई कॉलेज की छात्रा, समाज को लोगों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में अंकिता-हसनैन की शादी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों और परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर घर से भागने का आरोप लगाया है।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Ankita Hasnain,
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में अंतरधार्मिक विवाह का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों और परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर घर से भागने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर नहीं लौटने पर परिजनों ने दर्ज कराई FIR

दरअसल ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा नगर गुप्ता मोहल्ले के रहने वाली आशु सेन 8 तारीख को अपने कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी और देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों के द्वारा उसको ढूंढने और रिश्तेदारों से भी पूछताछ करने की कोशिश की गई। लेकिन उसका पता नहीं चलने पर परिजनों के द्वारा 9 तारीख में ग्वारीघाट थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाई गई।

ये खबर भी पढ़ें...

अंकिता-हसनैन की शादी पर कोर्ट ने लगाई रोक, मान्य नहीं होगा पिछला आदेश

सनातन को मिटाने की साजिश, अंकिता-हसनैन की शादी पर बोले देवकीनंदन ठाकुर

हिंदूवादी संगठनों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित चौकसे ने बताया है कि नर्मदा प्रखंड में एक मुस्लिम युवक के द्वारा हिंदू युवती को घर से भगाकर ले जाने मामला सामने उजागर हुआ है जिसमें पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है । बजरंग दल के जिला अखाड़ा प्रमुख रमेश तिवारी ने बताया कि ललपुर के रहने वाले जिहादी युवक के द्वारा बहला फुसलाकर लड़की को ले जाया गया। इस मामले में परिजनों की चिंता अधिक बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से 2 दिन में करवाई कर युवती को ढूंढ लिए जाने का आश्वासन दिया गया है। यदि 2 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सेन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

ग्वारीघाट सेन समाज के अध्यक्ष बसंत सेन बताया है कि ललपुर के रहने वाले मुस्लिम युवक के द्वारा  बहला फुसलाकर लड़की को घर से भगा कर ले जाया गया है। इस प्रकार के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस के द्वारा 2 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सेन समाज के द्वारा उग्र रूप से आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस पूरे मामले में ग्वारीघाट थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लड़की की गुमशुदगी की FIR दर्ज कर ली गई है साथ ही इस मामले में जांच और लड़की की तलाश के लिए टीम भी गठित कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर मप्र में लव जिहाद क्राइम न्यूज Love-Jihad MP News मध्य प्रदेश अंकिता राठौर love jihad case