/sootr/media/media_files/2025/08/20/archana-tiwari-2025-08-20-16-03-59.jpg)
अर्चना तिवारी के मिसिंग केस का रहस्य अब सुलझ गया है। युवती ने बताया कि उसके घरवाले उस पर शादी का दबाव बना रहे थे, जिसके कारण उसने घर से भागने का फैसला लिया था। उसने सारांश नाम के लड़के के साथ अपने प्रेम संबंधों का खंडन किया और उसे अपना दोस्त बताया। रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने युवती के रहस्यमयी तरीके से गायब होने और उसके द्वारा बनाई गई योजना के बारे में पूरी जानकारी दी।
घरवाले कर रहे थे शादी की जिद
रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अर्चना, जो पहले छात्र राजनीति में सक्रिय रही थी, उसने बताया कि उसके घरवाले उसकी शादी की जिद कर रहे थे, जबकि वह इस बात से इंकार कर रही थी। इसके चलते घर में कई बार झगड़े होते थे। उसका स्पष्ट कहना था कि जब तक वह सिविल जज नहीं बन जाती, तब तक वह शादी नहीं करना चाहती थी। इस दौरान परिवार ने एक पटवारी लड़का देख लिया था और उससे शादी करवाने की योजना बनाई थी। यह सब मानसिक दबाव का कारण बना और इसी वजह से उसने रक्षाबंधन से पहले ही घर से भागने की योजना बनाई थी।
घर जाने के लिए तैयार नहीं थी अर्चना
पुलिस ने जानकारी दी कि युवती के कहा, “7 अगस्त 2025 को मैंने इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन (18233) इंदौर-नर्मदा एक्सप्रेस से यात्रा शुरू की थी। मानसिक रूप से मैं घर जाने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन रक्षाबंधन के कारण मैंने घर जाने का फैसला किया था। हालांकि, मैंने तय कर लिया था कि अब मैं घर नहीं जाऊंगी और जब तक मैं सिविल जज नहीं बन जाती, तब तक शादी नहीं करूंगी।
इसी दौरान, इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले मैंने अपने पुराने क्लाइंट तेजेन्द्र सिंह से मदद मांगी, जो पंजाब का रहने वाला है और अब इटारसी में रहता है। मैंने उससे कहा कि मुझे इटारसी उतरकर वापस इंदौर जाना है। इसके बाद मैंने अपने दोस्त सारांश को भी फोन करके इटारसी बुला लिया।”
हैदराबाद में रुकी थी अर्चना
युवती ने आगे बताया कि इटारसी उतरने से पहले मैंने तेजेन्द्र को यह जानकारी दी थी कि जहां कैमरे न लगे हों, वहां मुझे उतार देना। फिर तेजेन्द्र नर्मदापुरम स्टेशन से मेरे साथ हो गया। तेजेन्द्र ने मुझे इटारसी में मेरे दोस्त सारांश के पास भेज दिया और खुद इटारसी में रुक गया। इसके बाद मैं सारांश के साथ उसकी कार में बैठकर शुजालपुर आ गई, जहां से हम इंदौर चले गए। घरवालों के आने का डर था, इसलिए मैंने हैदराबाद जाने का फैसला किया। वहां 2-3 दिन रुकने के बाद पेपर और मीडिया रिपोर्ट्स से मुझे जानकारी मिली कि मेरा केस काफी चर्चित हो गया है, जिसके कारण मुझे अब सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा था।”
अर्चना तिवारी के लापता होने की कहानी पांच प्वाइंट में समझें
|
नेपाल में ली थी नई सिम
युवती ने पुलिस को बताया कि इसके बाद 11 अगस्त 2025 को मैंने सारांश के साथ हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा की और फिर दिल्ली से टैक्सी में बैठकर हम दोनों नेपाल के धनगुढ़ी पहुंचे। इसके बाद, हम धनगुढ़ी से काठमांडू पहुंचे, जहां सारांश ने अपने परिचित से बात कर मुझे एक होटल में रुकवाया और फिर खुद इंदौर लौट गया। कुछ दिनों बाद, देवकोटा नामक व्यक्ति ने मुझे एक नेपाल की सिम दिलवायी, जिससे मैं व्हाट्सएप के जरिए सारांश से संपर्क करती रही।
अर्चना ने सारांश और तेजेंदर को अपने दोस्त बताते हुए कहा कि इन दोनों की मदद से वह नेपाल तक पहुंच पाई। उसने स्पष्ट किया कि इन दोनों ने उसके साथ किसी भी प्रकार की गलत हरकत नहीं की और न ही किसी गलत काम को अंजाम दिया। सारांश के माध्यम से पुलिस ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि “आपके परिवार वाले बहुत परेशान हैं, वापस आ जाओ।” इस पर, मैंने काठमांडू से प्लेन द्वारा धनगुढ़ी की यात्रा की और वहां से नेपाल बॉर्डर लखीमपुरी पहुंची, जहां मध्यप्रदेशGRP पुलिस भोपाल की टीम ने मुझे पकड़ा।
ये भी पढ़िए...CM मोहन यादव आज भोपाल में वर्तमान और तत्कालीन कलेक्टर्स को करेंगे सम्मानित , जानें उनका पूरा शेड्यूल
ट्रेन में बैग छोड़ने का भी सच आया सामना
जांच में यह खुलासा हुआ है कि अर्चना ने हरदा में बैठकर कुछ दिन पहले एक योजना बनाई थी, जिसे उसने तेजिंदर के साथ मिलकर तैयार किया। रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि तेजिंदर एक कैब ड्राइवर है, जो अक्सर अर्चना को लेकर बाहर जाता था। अर्चना ने ट्रेन में ही कपड़े बदले थे ताकि उसकी पहचान न हो सके। तेजिंदर उसी दौरान ट्रेन में उसके साथ था और उसने ही अर्चना को कपड़े दिए थे, जिन्हें पहनकर वह भागी थी।
ये भी पढ़िए...लगातार ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली, जन अदालत लगाकर ग्रामीण को दी मौत की सजा
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस ने तेजिंदर को एक फ्रॉड मामले में गिरफ्तार कर लिया था। अर्चना ने ट्रेन में अपना बैग इसलिए छोड़ दिया था ताकि पुलिस को यह लगे कि वह ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हो गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩