12 दिन बाद नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी, इंदौर के युवक के साथ घूमने गई थी काठमांडू

नर्मदा एक्सप्रेस से लापता छात्रा अर्चना तिवारी करीब 12 दिन बाद यूपी के लखीमपुर खीरी में मिली। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से उसे बरामद किया। आज (बुधवार) को पुलिस मामले को लेकर खुलासा करेगी।

author-image
Dablu Kumar
New Update
archana tiwari news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी (29) को जीआरपी ने 12 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद किया है। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने जानकारी दी कि युवती नेपाल सीमा के पास पाई गई थी। जीआरपी के अनुसार, अर्चना इंदौर के एक युवक के साथ काठमांडू घूमने गई थी और काठमांडू से लौटते समय ही जीआरपी की टीम ने उसे ट्रैक किया। फिलहाल, उसे भोपाल लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह क्यों और कहां गई थी।

आज होगा खुलासा

कटनी की निवासी अर्चना तिवारी इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थी। 7 अगस्त को वह इंदौर से कटनी अपने घर जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच बी-3 में सवार हुई थी, लेकिन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद से वह अचानक लापता हो गई। उसकी सीट पर केवल बैग मिला था। मामले की जांच में ग्वालियर पुलिस आरक्षक राम तोमर का नाम सामने आया, जिसने अर्चना का टिकट बनवाया था। जीआरपी को कुछ दिन पहले अर्चना की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। लगातार ट्रैकिंग के बाद आखिरकार जीआरपी को सफलता मिली और वह अर्चना तक पहुंच पाई। अब आज अन्य चीजों पर पुलिस खुलासा करेगी। 

पुलिस और जीआरपी की तलाश अभियान

इंदौर, भोपाल और कटनी जीआरपी ने वन विभाग की टीमों के साथ मिलकर मिड घाट के जंगल समेत कई इलाकों में 12 दिन तक लगातार सर्चिंग की। हर संभावना पर जांच की गई, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

इस बीच अर्चना के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश भी की गई। मंगलवार को अचानक उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह सुरक्षित है। इसके बाद पुलिस ने कॉल ट्रेस कर लोकेशन निकाली और यूपी के लखीमपुर खीरी के नेपाल बॉर्डर से छात्रा को बरामद कर लिया।

ये भी पढ़िए...अर्चना तिवारी ने किया मां को फोन, बोली- ठीक हूं मैं, बड़ा सवाल किसने करवाया उसका टिकट

आरक्षक राम तोमर का कनेक्शन

जांच में सामने आया कि अर्चना पिछले दो साल से ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर (Ram Tomar) के संपर्क में थी। पुलिस के अनुसार, नर्मदा एक्सप्रेस का टिकट भी राम तोमर ने अपनी आईडी से अर्चना के लिए बुक कराया था।

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

जब पुलिस ने ग्वालियर स्थित राम तोमर के कमरे पर दबिश दी, तो वहां कई लड़कियों का सामान और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस को शक है कि वह कई युवतियों से संपर्क में था और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकता है।

राम तोमर ने पूछताछ में बताया कि टिकट उसने कराया था लेकिन अर्चना ट्रेन में आई ही नहीं। हालांकि, जीआरपी को शक है कि उसका इस पूरे मामले में गहरा हाथ हो सकता है।

ये भी पढ़िए...भोपाल आएंगे PM मोदी, मेट्रो का करेंगे शुभारंभ, पीएम मित्रा पार्क का भी करेंगे भूमिपूजन

अर्चना की बरामदगी और आगे की कार्रवाई

छात्रा अर्चना तिवारी को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास लखीमपुर खीरी से सुरक्षित बरामद कर लिया है। भोपाल जीआरपी आईपीएस राहुल कुमार लोढ़ा ने पुष्टि की है कि छात्रा को लेकर टीम रवाना हो गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अर्चना वहां तक कैसे पहुंची, क्या उसे बहकाया गया था या उसने खुद वहां जाने का निर्णय लिया।

घटनाक्रम की टाइमलाइन

7 अगस्त – अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई।
कटनी पहुंचने पर – सीट पर बैग मिला लेकिन छात्रा गायब थी।
8-18 अगस्त – पुलिस ने जंगलों और कई इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया।
19 अगस्त (सुबह) – अर्चना ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह सुरक्षित है।
19 अगस्त (शाम) – पुलिस ने यूपी के लखीमपुर खीरी से छात्रा को बरामद किया।

इन सभी मामले पर तेजी से हुआ खुलासा

अर्चना सिविल जज की तैयारी कर रही थी। नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट राम तोमर ने कराया था। 12 दिन तक जंगलों और इलाकों में तलाश की गई। अर्चना नेपाल बॉर्डर के पास मिली। पुलिस अब राम तोमर की गतिविधियों की गहन से जांच कर रही है।

ये भी पढ़िए...भोपाल से लेकर इंदौर तक भारी बारिश, बैतूल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 युवकों का रेस्क्यू

FAQ

नर्मदा एक्सप्रेस से लापता छात्रा अर्चना तिवारी कहां से मिली?
अर्चना तिवारी को 12 दिन बाद यूपी के लखीमपुर खीरी से नेपाल बॉर्डर के पास बरामद किया गया।
अर्चना तिवारी के लापता होने में किसका नाम सामने आया है?
जांच में सामने आया है कि ग्वालियर का आरक्षक राम तोमर पिछले 2 साल से अर्चना के संपर्क में था और उसी ने ट्रेन का टिकट भी कराया था।
अर्चना तिवारी की बरामदगी के बाद पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अर्चना वहां कैसे पहुँची, क्या वह खुद गई थी या किसी ने उसे बहकाया। साथ ही राम तोमर की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩 

Katni News

Katni News कटनी नेपाल बॉर्डर आईपीएस राहुल कुमार लोढ़ा अर्चना तिवारी