कॉन्सर्ट में सिंगर अरिजीत रहे शानदार, लेकिन 50 हजार का सोफा टिकट लेने वाले ऐसे पछताए

अरिजीत सिंह का इंदौर कॉन्सर्ट संगीत प्रेमियों के लिए यादगार रहा, लेकिन 45-50 हजार के महंगे टिकट खरीदने वाले VIP दर्शक सोफे पर खड़े होकर पछताते रहे। भीड़ में अरिजीत को देखना मुश्किल हुआ।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
arijit singh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट इंदौर में शनिवार (19 अप्रैल) की रात हुआ। जैसे अरिजीत सिहं का अंदाज है और जो उनसे चाहते थे वही उन्होंने दिया। सौ फीसदी से ज्यादा। शाम सात बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ और रात सवा दस बजे तक चला। इस दौरान उन्होंने अपने हिट गानों की बारिश कर दी। पूरे स्टेज पर घूम-घूमकर गाने गए और लोगों का मनोरंजन किया। लेकिन फिर भी 45 और 50 हजार का महंगा सोफा टिकट खरीदने वाले अमीर श्रोता पछताते रहे।

इसलिए पछताए महंगा टिकट खरीदी वाले

अरिजीत शो के दौरान आगे की ओर डायमंड कैटेगरी में सोफे थे, जिनकी टिकट दर 45 औऱ 50 हजार रुपए थी। लेकिन जब शो शुरू हुआ तो तो लोग खड़े होने लगे, देखादेखी थोड़ी ही देर में जब बैठे लोगों को अऱिजीत दिखने बंद हुए तो वह सोफे पर खड़े हो गए। जो सोफे पर बैठकर शांति से अऱिजीत को सुनना चाहते थे, उनका पूरा समय सोफे पर खड़े होने में गुजर गया, जो यह नहीं कर सके ऐसे कई लोग शो बीच में ही छोड़कर चले गए। पीछे वाले श्रोताओं को इसलिए फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह तो पहले ही खड़े होने की ही व्यवस्था थी, सोफा था ही नहीं। 

arijit singh indore

शराब को लेकर हिंदू संगठन नाराज

उधर इस तरह के आयोजनों में शराब परोसने को लेकर हिंदू संगठन नाराज है। इसके पहले भी दिलजीत शो के दौरान हंगामा हुआ था। पुलिस से आयोजकों ने पूरे परिसर में ही शराब परोसने की मंजूरी मांगी थी जो नहीं मिली लेकिन लाउंज में शराब परोसने की मंजूरी दी गई थी। 

यह भी पढें...अरिजीत शो में बवाल, वेंडर ने काम करने से किया मना, आयोजकों ने खाने तक के रुपए नहीं दिए

यो-यो हनी सिंह तो डेढ़ घंटे में चलते बने थे

हालांकि सिंगर अरिजीत सिंह के शो (arijit singh show) से लोगों को यह जरूर खुशी रही कि वह हनी सिहं के शो जैसे नहीं ठगाए। तब हनी सिंह ने मात्र डेढ घंटे में ही कुछ गाने गाकर शो खत्म कर दिया था और रात को तो वह इंदौर से दुबई की ओर उड़ गए। वहीं इस शो के दौरान मनोरजंन कर नहीं भरने को लेकर भी भारी विवाद हुआ था।

यह भी पढें...महाकाल की भक्ति में डूबे सुरों के जादूगर अरिजीत सिंह, कॉन्सर्ट के बाद पत्नी संग महाकाल मंदिर पहुंचे

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News इंदौर Indore सिंगर अरिजीत सिंह arijit singh अरिजीत सिंह arijit singh show